Uttar Pradesh

कानपुर सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद, जमीन का पट्टा और पक्का मकान भी मिलेगा



हाइलाइट्सहादसे में मारे गए गरीब परिवारों के लोगों को जमीन और पक्का मकान देगी सरकार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान भीषण सड़क हादसे में 26 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत कानपुर. कानपुर के आउटर सांढ़ थाने से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक गहरे तालाब में जा गिरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं. यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें. इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें. मुख्यमंत्री आज घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते हैं.

शराब के नशे में था ड्राइवरग्रामीणों और चश्मदीदों के मुताबिक तालाब में भरे हुए पानी की वजह से इन श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हुई. ट्रॉली में सवार महिलाओं ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे. लेकिन गांव से करीब 5 किलोमीटर पहले सांढ़ चौराहे पर ट्रैक्टर चालक समेत सभी युवकों ने जमकर शराब पी थी. जिसका विरोध महिलाओ ने किया था. उनका कहना है कि, शराब के नशे में ये हादसा हुआ.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 09:36 IST



Source link

You Missed

Who is Dr Shaheen Shahid? Lucknow doctor arrested over alleged links to Jaish-e-Mohammed
Top StoriesNov 11, 2025

डॉ शाहीन शाहिद कौन हैं? लखनऊ के डॉक्टर को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े विवादित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया

डॉ शाहीन के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय में हारियाणा में जुड़ाव हुआ, जहां उन्हें डॉ मुजम्मिल से मिलने का…

Scroll to Top