कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में एक केस्को अधिकारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. दोस्त के बर्थडे में जाने के लिए मृतक शुक्रवार को घर से अपनी कार से निकला था. हैरानी की बात यह है कि शुक्रवार रात को उसके एटीएम से उन्नाव में पैसे निकाले गए, जबकि दूसरे दिन उसकी हत्या कर डेड बॉडी को दिल्ली-कानपुर हाईवे के किनारे कानपुर देहात के अकबरपुर में फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उसके लाखों के जेवर, आईफोन और कार सब गायब है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
कानपुर के नबाबगंज इलाके का रहने वाला पच्चीस वर्षीय गोविन्द वर्मा शुक्रवार की शाम को घर से किसी के बर्थडे में जाने को कहकर निकला था. वह अपनी बलेनो कार से गया था. रात में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. गोविन्द के पिता रमेश चंद्र वर्मा केस्को के रिटायर अधिकारी हैं. गोविन्द के बहनोई का कहना है वह घर का इकलौता लड़का था. रात में हम लोग उसको फोन मिलाते रहे, लेकिन नहीं लगा. सुबह उसके एटीएम से उन्नाव में ट्रांज़ैक्शन का मैसेज मिला तो नबाबगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर ली. उसके बाद शनिवार को कानपूर देहात में उसकी लाश बरामद हो गई. उसके लाखों के जेवर, आई फोन और कार सब गायब है. गोविन्द की इकलौती बहन अपने भाई के क़त्ल से बदहवास है.
इस पूरे मामले पर पुलिस कहना है उनकी एफआईआर गुमशुदी में दर्ज थी. एसीपी नबाबगंज ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही थी तभी कानपुर देहात से उनकी बॉडी मिल गई. वह बर्थडे में जाने की बात कहकर गए थे. हत्यारों की खोज में कई टीम लगी है. कुछ क्लू मिले है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ़्तारी होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 11:56 IST
Source link
Class 11 student shot dead at Gorakhpur school playground; two arrested
GORAKHPUR: Uttar Pradesh Police detained two people after a Class 11 student was shot dead following a dispute…

