कानपुर की खस्ताहाल सड़कों से परेशान जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने की कार्रवाई
कानपुर: यूपी के कानपुर शहर की खस्ताहाल सड़कों ने लोगों की जिंदगी दूभर कर दी है. शहर के कई इलाकों में सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं. इससे न केवल लोगों को सफर में परेशानी हो रही है बल्कि जाम की स्थिति भी बार-बार बन रही है. शहर के भन्नानापुरवा इलाके के लोगों ने हाल ही में बनी सड़क के दो दिन में उखड़ जाने की शिकायत नगर निगम में की थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडे खुद मौके पर पहुंचीं.
महापौर ने सड़क की हालत देखकर की भड़क उठीं और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को फोन पर फटकार लगाई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, “अभी मैं मुख्यमंत्री के पास जाकर बैठ जाऊंगी. काम तुम लोग करते हो और फोन मेरे पास आता है. दो दिन में सड़क उखड़ गई है, तुम लोगों का दिमाग खराब हो गया है क्या?”
महापौर ने बताया कि बन्नानापुरवा की सड़क की शिकायत मिलने पर वह खुद जांच के लिए गई थीं. जांच में सड़क निर्माण में गंभीर कमियां पाई गईं. उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण गलत तरीके से किया गया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि “अगर कोई विभाग सड़क बनाता है और वह टूटती है तो तत्काल हमें जानकारी देनी चाहिए, वरना सख्त कार्रवाई होगी.”
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि यह मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगे से किसी भी विभाग द्वारा शहर की सड़कों की खुदाई या निर्माण में लापरवाही बरती गई तो कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
कानपुर की सड़कें लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. अब जब खुद महापौर मैदान में उतर आई हैं तो उम्मीद की जा रही है कि जिम्मेदार विभाग शहर की सड़कों की गुणवत्ता और मरम्मत पर ध्यान देंगे. ताकि कानपुर की जनता को राहत मिल सके और शहर की तस्वीर बदली जा सके.

