Uttar Pradesh

कानपुर के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, अब बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन, जानें बाकी शहरों का हाल

कानपुर के हवाई यात्रियों को झटका, बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन

कानपुर से बेंगलुरु के लिए रोज चलने वाली सीधी फ्लाइट हफ्ते में केवल तीन दिन ही उड़ान भरेगी. कुछ दिन पहले ही यह फ्लाइट दिल्ली की हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर से शीतकालीन शेड्यूल जो जारी किया गया है, उसमें इसको 3 दिन का कर दिया गया है. यह खबर कानपुर के हवाई यात्रियों के लिए परेशान करने वाली है, जिन्हें अब अपनी यात्रा की तारीखें बदलनी पड़ेंगी.

विमान कंपनियों ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की संख्या कम होने का हवाला देते हुए लिया है. जबकि कानपुर से उड़ने वाली फ्लाइट में 230 सीटों में 65% से अधिक ऑस्टिन रोड कानपुर में रहता था, विमान कंपनी 60% से अधिक लोड को सही मानती है, इसके बावजूद गया फैसला लिया गया है. यह नया नियम 28 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. फ्लाइटों की संख्या कम होने से न सिर्फ यात्रियों को टिकट मिलने में मुश्किल होगी, बल्कि किराए में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है. रोजाना की जगह अब तीन दिन ही उड़ने का मतलब है कि कानपुर से बेंगलुरु का सफर करने वालों को अब अपना प्लान बदलना होगा. अभी तक यह फ्लाइट हर दिन उपलब्ध थी, लेकिन अब यह केवल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कानपुर से जाएगी. एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, विमान कंपनियों को लगता है कि रोज फ्लाइट चलाने पर उन्हें उतना फायदा नहीं हो रहा है. हालाँकि, 230 सीटों वाली इस फ्लाइट में अब भी औसतन 65 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी रहती थीं, लेकिन कंपनी के बिज़नेस के हिसाब से यह संख्या कम पड़ रही थी. इसी वजह से यह कटौती की गई है.

बेंगलुरु का नया टाइम-टेबल

शीतकालीन शेड्यूल (Winter Schedule) के तहत इस फ्लाइट का टाइम भी बदल गया है. फ्लाइट सुबह 10:15 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगी और 12:50 बजे कानपुर पहुँचेगी. इसके बाद यह 1:25 बजे कानपुर से वापस बेंगलुरु के लिए रवाना होगी और शाम 4:05 बजे पहुँचेगी.

अन्य शहरों पर भी असर

कानपुर से दूसरे बड़े शहरों की फ्लाइटों पर भी असर पड़ा है. हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट भी अब हफ्ते में चार दिन ही उड़ान भरेगी. यात्री अब सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही यह सेवा ले पाएंगे. मुंबई और दिल्ली की फ्लाइटें भी अब केवल रोजाना उड़ान भरेंगी. पहले कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट को भी तीन दिन किया गया था, लेकिन यात्रियों के विरोध के बाद उसे वापस रोज कर दिया गया था. अब फिर से इन सभी मुख्य रूटों पर उड़ानों में कटौती कर दी गई है.

नई फ्लाइटों पर नहीं हुआ कोई फैसला

कानपुर के नागरिक लंबे समय से कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में एयरपोर्ट प्रशासन ने मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन अभी तक इन नई फ्लाइटों को शुरू करने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. फ्लाइटों की लगातार कटौती से साफ है कि कानपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी. अब उन्हें टिकट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और अपनी यात्रा की तारीखें भी इन तीन दिनों के हिसाब से बदलनी पड़ेंगी.

You Missed

Transgender numbers continue to fall, plus blood test spots dozens of cancers
HealthOct 24, 2025

लिंग परिवर्तनकर्ताओं की संख्या लगातार कम हो रही है, साथ ही रक्त परीक्षण से दर्जनों कैंसर का पता चला

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! हेल्थ न्यूज़लेटर Awam Ka Sach आपको स्वास्थ्य, कल्याण, रोग, मानसिक…

Scroll to Top