कानपुर में दो लाख राशन कार्डधारकों को बड़ा झटका, फ्री राशन रोक दिया गया है
कानपुर में करीब दो लाख लोगों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है. यही वजह है कि इन सभी को इस माह से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे कार्ड धारकों के कार्ड होल्ड कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, कानपुर में करीब दो लाख लोगों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है. यही वजह है कि इन सभी को इस माह से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.
ई-पॉस मशीन से गायब हुए नाम राशन वितरण की प्रक्रिया में अब सिर्फ वही लोग शामिल हैं, जिनकी ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है. कोटेदारों के पास मौजूद ई-पॉस मशीनों में केवल उन्हीं लाभार्थियों के नाम दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने समय रहते ई-केवाईसी कराई है. जिन लोगों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके नाम मशीन से हट गए हैं. ऐसे लोगों को अब पांच किलो मुफ्त राशन नहीं मिल पाएगा. अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही लोग अपनी ई-केवाईसी करा लेंगे, उनका नाम दोबारा सक्रिय हो जाएगा और अगले महीने से उन्हें फिर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
अधिकारियों ने कई बार बढ़ाई थी समय सीमाराशन कार्ड सत्यापन अभियान के तहत जिला प्रशासन ने लोगों को कई बार ई-केवाईसी कराने के लिए जागरूक किया. यहां तक कि इसकी अंतिम तिथि भी कई बार बढ़ाई गई, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का राशन न रुके. लेकिन चेतावनियों और अपीलों के बावजूद अब भी हजारों लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की. इसके बाद शासन स्तर से निर्णय लिया गया कि अब ई-केवाईसी न कराने वालों की यूनिटों का राशन रोक दिया जाए. अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ये लोग ई-केवाईसी करा लेंगे, उनकी यूनिटें अपने पुराने राशन कार्ड में फिर से जुड़ जाएंगी.
जिला पूर्ति अधिकारी ने की अपील
लोकल 18 से बातचीत में जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कानपुर जिले में अब तक करीब 25 लाख ई-केवाईसी पूरी की जा चुकी हैं, जबकि लगभग 2 लाख शेष हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 1376 राशन की दुकानें संचालित हैं, जिनसे करीब 8 लाख कार्ड धारक जुड़े हैं. इनमें से 65 हजार अंत्योदय और करीब 7 लाख 40 हजार पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं. अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है—जैसे वृद्ध, दिव्यांग या कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति—वे अपनी तहसील के पूर्ति कार्यालय या नगर क्षेत्र के एरिया ऑफिस में आवेदन देकर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
राकेश कुमार ने अपील की कि सभी कार्डधारक जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरी करा लें, ताकि अगले महीने से उन्हें फिर से फ्री राशन मिल सके.