कानपुर में दोस्त ने दोस्त को दिया धोखा, 1.35 करोड़ रुपये की ठगी
उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 1.35 करोड़ रुपये की ठगी युवक के साथ की गई है. ठग ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हुए युवक से पहले पैसे ले लिए और फिर पीड़ित के रिश्तेदारों से ब्याज पर भी पैसे ले लिए. आखिर में भाई की जमीन पर लोन करवाकर 1.35 करोड़ रुपये हड़पकर परिवार सहित फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित एसपी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
रोशन नगर के रहने वाले मोहम्मद मेराजुद्दीन दरवाजे का कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस इलाके का रहने वाला युवक उन्नाव के स्लाटर हाउस में काम करता है. उसने जो है व्यापार में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया. पीड़ित ने बताया कि युवक की बातों का विश्वास करते हुए उसने 2023 के नवंबर महीने में एक लाख रुपये दे दिए. फिर 15 मार्च 2024 को रिश्तेदारों से ब्याज पर पैसे लेकर 11 लाख रुपये दे दिए और यही नहीं 6 क्रेडिट कार्ड से पांच लाख रुपये लेकर दे दिए.
इसके अलावा आरोपित ने पीड़ित के नाम से अलग-अलग बैंकों से लोन कराए और चेक के माध्यम से उसने पैसे निकाल लिए. पीड़ित ने बताया कि 2024 के दिसंबर महीने में युवक ने इसके भाई की जमीन दिखाकर उनके नाम पर 58 लाख रुपये का लोन करा लिया. हालांकि किसी को शक ना हो, इसके लिए आरोपित ने 2025 के मई महीने तक ईएमआई भरता रहा और रिश्तेदारों के ब्याज भी देता रहा. इसके अलावा उसने तीन बार में साढ़े तीन लाख रुपये भी दे दिए. इसके बाद युवक ने मिलना और फोन उठाना बंद कर दिया.
पीड़ित को शक हुआ तो उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि वह पहले हीरामन पुरवा में रहता था. फिर वहां से नवाबगंज, मसवानपुर और फिर सिविल लाइंस में रहने लगा. वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. इस बीच बैंक वाले रिकवरी के लिए लगातार दबाव बनाने लगे. इस दौरान पीड़ित ने कई बार थाने का चक्कर लगाया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.