Uttar Pradesh

कानपुर समाचार : अंग्रेज अधिकारी यहां घोड़े पर बैठकर खरीदने आते थे हाथी, खाते भी थे, खिलाते भी…दिवाली में फिर सजी अनोखी बाजार

कानपुर का हुलागंज बाजार: ढाई सौ साल पुरानी मिठास जो आज भी अपनी ओर खींचती है

कानपुर का हुलागंज बाजार, जो ढाई सौ साल से भी ज्यादा पुराना है, दिवाली के त्योहार के समय अपनी रौनक लौट आता है. यहां आकर लोग अपने बचपन की यादों में खो जाते हैं और इन चीनी के खिलौनों को देखकर अपने बच्चों को भी अपनी ओर खींच लेते हैं.

हुलागंज बाजार की पहचान है यहां मिलने वाले चीनी के खिलौने, जो दिखने में जितने सुंदर हैं, उतनी ही मिठास लिए होते हैं. हाथी, घोड़ा, चिड़िया, मटकी और पालकी जैसी आकृतियों में बनने वाले ये खिलौने आज भी बच्चों और बड़ों दोनों को अपनी ओर खींच लेते हैं. दुकानदारों का कहना है कि इन खिलौनों को देखकर लोग अपने बचपन की यादों में खो जाते हैं.

अंग्रेज पुराने दीवाने दुकानदार साजन लाल दीक्षित बताते हैं कि अंग्रेजों के जमाने में भी हुलागंज का नाम दूर-दूर तक मशहूर था. अंग्रेज अधिकारी अपनी शाही सवारी से यहां पहुंचते थे और शक्कर (चीनी) से बने खिलौनों की खरीदारी करते थे. इन खिलौनों की मिठास और सुंदरता से वे इतने प्रभावित थे कि अपने साथ इन्हें तोहफे के रूप में भी ले जाते थे. उस वक्त यह इलाका व्हीलरगंज के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यहां ब्रिटिश अफसर सर ह्यू व्हीलर की छावनी हुआ करती थी. बाद में भारतीय सेनापति हुलास सिंह के नाम पर इसका नाम हुलागंज पड़ा और तभी से यह बाजार अपनी पहचान बनाए हुए है.

दिवाली से पहले बढ़ी रौनक

दिवाली से पहले करवा चौथ के बाद से ही यहां लइया, गट्टा, खिल और चूरा की बिक्री जोरों पर होती है. दुकानदार बताते हैं कि गोरखपुर, बांदा, बस्ती, आगरा और झांसी समेत मध्य प्रदेश और बिहार से भी व्यापारी खरीदारी करने पहुंचते हैं. इस बार थोक रेट 55 रुपए किलो और फुटकर 70 रुपए किलो के बीच है. बाजार में इस साल बीते सालों की तुलना में अधिक रौनक है और कारोबारियों को उम्मीद है कि इस दिवाली पर बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगी.

खेलते भी, खाते भी

हुलागंज में खिलौनों को तैयार करने की प्रक्रिया आज भी पारंपरिक तरीके से होती है. लकड़ी के सांचों में शक्कर का गरम तरल घोल भरा जाता है और ठंडा होने पर इससे हाथी, घोड़ा, सुराही, मटकी जैसी आकृतियां निकलती हैं. धीमी आंच पर तैयार किए गए ये खिलौने जब जमकर सूख जाते हैं, तो दूर से ही चमकते दिखाई देते हैं. बच्चे इन्हें खिलौनों की तरह खेलते भी हैं और मिठाई की तरह खाते भी हैं.

आज भी कायम

आज इस बाजार में 200 से अधिक कारखाने और दुकानें हैं, जहां सालभर खिलौनों और बताशों का निर्माण होता है. 150 से अधिक थोक और फुटकर व्यापारी यहां कारोबार करते हैं. त्यौहारों के मौसम में तो यहां इतनी भीड़ होती है कि गलियां तक सजी रहती हैं. इतिहास समिति के अनूप शुक्ल बताते हैं कि हुलागंज न सिर्फ कानपुर की पहचान है, बल्कि यह उस मिठास की निशानी है जिसे अंग्रेज भी भूल नहीं पाए. हुलागंज बाजार सिर्फ खरीदारी की जगह नहीं, बल्कि कानपुर की उस सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है जो अंग्रेजी दौर से लेकर आज तक अपनी मिठास से लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आ रही है.

You Missed

DGCA introduces auto-generation of computer numbers for flight crew candidates
Top StoriesOct 17, 2025

डीजीसीए ने उड्डयन चालक अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर नंबरों की स्वचालित उत्पादन प्रक्रिया की शुरुआत की

नई दिल्ली: देश के विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), ने उड्डयन दल के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर…

Curbs imposed in Ladakh’s Leh ahead of Saturday’s peaceful silent march, blackout called by LAB, KDA
Top StoriesOct 17, 2025

लद्दाख के लेह में शनिवार को शांतिपूर्ण मूक मार्च से पहले प्रतिबंध लगाए गए, LAB और KDA द्वारा ब्लैकआउट का आह्वान किया गया

लेह जिले में शनिवार को आयोजित होने वाले शांतिपूर्ण मार्च और ब्लैकआउट के मद्देनजर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश…

Scroll to Top