कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. एलएलआर अस्पताल कानपुर में रोबोटिक तकनीक से सर्जरी शुरू करने जा रहा है, जिसका ट्रायल पहले से ही शुरू हो गया है. यह नई सुविधा कानपुर समेत 18 जिलों के मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिन्हें अब बड़े शहरों या प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइन की गंभीर सर्जरी वाले मरीजों के लिए यह एक अच्छी खबर है. एलएलआर अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष सिंह का कहना है कि अब तक स्पाइन की सर्जरी करते समय मरीज की जान पर 15 से 20 प्रतिशत तक खतरा बना रहता था. एक्सरे की बार-बार जरूरत पड़ने से रेडिएशन का असर डॉक्टर और स्टाफ तक पर पड़ता था, लेकिन रोबोटिक सर्जरी के आने से मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और डॉक्टर भी बिना किसी खतरे के काम कर पाएंगे.
कानपुर का यह अस्पताल पहले से ही आसपास के 18 जिलों के मरीजों का सबसे बड़ा सहारा है. यहां गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इलाज कराने के लिए आते हैं. जब रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी तो इन्हें दिल्ली या महंगे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी. अब कानपुर में ही बड़े और जटिल ऑपरेशन सुरक्षित तरीके से हो सकेंगे.
रोबोटिक सर्जरी के आने से मरीजों को कई फायदे होंगे. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीज को ज्यादा खून नहीं बहाना पड़ेगा और अस्पताल में लंबा भर्ती भी नहीं रहना पड़ेगा. डॉक्टरों का कहना है कि रोबोटिक तकनीक से की गई सर्जरी 99.9 प्रतिशत तक सफल रहती है. यह तकनीक मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.
कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में भारी सुधार होगा. यह नई सुविधा कानपुर समेत 18 जिलों के मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.