Uttar Pradesh

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियन प्रजाति के शुतुरमुर्ग की मौत, अधिकारियों ने साधी चुप्पी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर.कानपुर प्राणी उद्यान में सैफई लायन सफारी से लाये गए ऑस्ट्रेलियन प्रजाति के दो शुतुरमुर्गों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दोनों बीते 1 साल से कानपुर प्राणी उद्यान में रह रहे थे. चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि दोनों शुतुरमुर्गों की लड़ाई में एक की जान चली गई है. वहीं चिड़ियाघर के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से पीछे हट रहे हैं.

आपको बता दें कि कानपुर के प्राणी उद्यान में बीते 1 साल पहले इटावा की लायन सफारी से दो शुतुरमुर्ग कानपुर प्राणि उद्यान लाए गए थे.दोनों एक साथ ही एक बाड़े में रह रहे थे दर्शकों के लिए कानपुर चिड़ियाघर में शुतुरमुर्ग खास आकर्षण का केंद्र था. जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले एक शुतुरमुर्ग घायल अवस्था में मिला था जिसे इलाज के लिए चिड़ियाघर के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर उसका इलाज करते रहे लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान इस मामले को दबा कर रखा और कोई भी इस मामले पर बोलने से पीछे हटता रहा.

इलाज के दौरान हुई शुतुरमुर्ग का मौतकानपुर चिड़ियाघर के वन रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि दोनों शुतुरमुर्गों के बीच लड़ाई हुई है. जिसमें एक शुतुरमुर्ग ने दूसरे को घायल कर दिया था. वहीं इलाज के दौरान एक शुतुरमुर्ग की मौत हो गई है. वहीं उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसमें अंदरूनी चोट लगने और ज्यादा खून बहने से जान जाने की बात सामने आई है. कानपुर प्राणी उद्यान में खास वन्यजीवों में शुतुरमुर्ग भी शामिल था. बड़ी संख्या में दर्शक शुतुरमुर्ग देखने के लिए यहां पर आते थे. वहीं अब शुतुरमुर्ग के जाने से दूसरा शुतुरमुर्ग भी अपने बाड़े में अकेला हो गया है.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 13:10 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top