हाइलाइट्सतीन दिनों के प्रवास पर कानपुर में रहेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.8 से 10 अक्टूबर के बीच कानपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे भागवत.मोहन भागवत रविवार को वाल्मिकी जयंती पर जनसभा को संबोधित करेंगे.कानपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार, 8 अक्टूबर से सोमवार, 10 अक्टूबर तक कानपुर प्रवास पर रहेंगे. शहर में 3 दिन उनके अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. रविवार को नाना राव पार्क में वे एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. संघ प्रमुख कानपुर के नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. दीनदयाल उपाध्याय में बने नए मंगलम भवन में संघ के पदाधिकारियों के साथ संघ प्रमुख एक बैठक भी करेंगे.
बता दें कि संघ ने कोरोना का से पहले ही एक खाका तैयार किया था; जिसमें अनुसूचित जाति से जुड़े अंतिम व्यक्ति तक संघ की विचारधारा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तैयारी थी. अब कानपुर से इसका पहला आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 9 अक्टूबर यानी वाल्मीकि जयंती के दिन शहर के नाना राव पार्क में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इसमें मोहन भागवत हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल, अनुसूचित और पिछड़े तबके के जागरूक और विचार 1 लोगों के जरिए संघ के विस्तार की योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनाई है. मगर पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के कुलपति, आईआईटी के प्रोफेसर भी शामिल होंगे. इसके अलावा बस्तियों में रहने वाले जागरूक लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है.
संघ ने इस कार्यक्रम में तकरीबन दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें बौद्ध भिक्षु, सिख धर्म से जुड़े गुरु, प्रमुख मंदिरों के महंत और अनुसूचित जातियों से जुड़े विचारक साहित्यकार, चिकित्सक व अन्य स्कॉलर्स को आमंत्रित किया गया है. 9 अक्टूबर की शाम को ही नवाबगंज स्थित वीएसएसडी डिग्री कॉलेज किस शताब्दी समारोह में भी संघ प्रमुख हिस्सा लेंगे और संबोधन करेंगे.
मोहन भागवत के 3 दिन के प्रवास को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बता दें कि संघ प्रमुख को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. शहर में जहां भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं वहां पर सुरक्षा के मानकों को दुरुस्त रखा गया है. 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कार्यक्रम स्थल पर की गई है, जिसमें अलग से कई पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Mohan bhagwat, Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 12:42 IST
Source link
2024 Asia Cup winner Vishnu Raghunathan among two Navy kayakers killed in road mishap in Bhopal
Among the two naval kayakers, Vishnu Raghunathan was a national kayaking champion, who had won the gold medal…

