कानपुर में किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव दीवान में छिपाए, 3 दिन बाद फैली बदबू से खुला राज

admin

authorimg

Last Updated:August 10, 2025, 07:26 ISTUP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
यूपी लाइव समाचार…UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
SN मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ साइबर क्राइम का आरोपी कैदी

आगरा के SN मेडिकल कॉलेज से इलाज के दौरान साइबर क्राइम का आरोपी कैदी संकेत यादव फरार हो गया. वह जबलपुर का रहने वाला है और कासगंज जेल में बंद था. पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर शुक्रवार शाम उसे इलाज के लिए लाया गया था. जेल वार्डन अजीत पांडे और जयंत कुमार की निगरानी में आया संकेत हथकड़ी से हाथ निकाल कर भाग निकला. दोनों जेल वार्डनों और कैदी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आगरा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर में दबिश दे रही है. मामला थाना एमएम गेट क्षेत्र का है.

कानपुर: अर्रा में किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपाए

कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के अर्रा में सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. 28 वर्षीय किन्नर और उसके छोटे भाई की हत्या कर शव दीवान बेड में छिपा दिए गए. तीन दिन तक दरवाजा न खुलने और बदबू आने पर किन्नर के दोस्तों को शक हुआ. मकान मालिक की मदद से गेट खोला गया तो अंदर की हालत देख लोग दहल उठे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर शव कब्जे में लिए. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है.

कानपुर: VIP रोड पर i10 कार सवार का तांडव, झगड़े के बाद मचाया हड़कंप

बिहार के थार कांड के बाद अब कानपुर की VIP रोड पर i10 कार सवार ने सनसनी फैला दी. राजीव पेट्रोल पंप के पास झगड़े के बाद युवक कार से भागने की कोशिश में बार-बार टक्कर मारता दिखा. वायरल वीडियो में कुछ युवक उसे रोकने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन खुद को बचाने के चक्कर में कार सवार ने एक के बाद एक एक्सीडेंट कर डाले. अनियंत्रित कार से बचने के लिए लोग किनारे हटते गए और मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. क्षेत्र में रोज होती नशेबाजी और झगड़ों पर अब सवाल उठ रहे हैं.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 07:26 ISThomeuttar-pradeshLive: कानपुर में किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव दीवान में छिपाए

Source link