अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: आमतौर पर लोग दूरी बचाने के लिए रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं. जिनको देखते हुए अब ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए कानपुर यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर रॉन्ग साइड से वाहन चला रहे चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. बीते 15 दिनों की बात की जाए तो 3 हज़ार लोगों के रॉन्ग साइड में आने पर चालान किए गए हैं. वहीं बीते 2 दिनों में लगभग 500 लोगों के चालान रॉन्ग साइड में किए गए हैं.हाईवे पर देखा गया है कि रॉन्ग साइड आ रहे वाहनों से बड़े हादसे हो जाते हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है. कानपुर में भी बीते कई दिनों में हाईवे पर रॉन्ग साइड आने पर हादसे हुए हैं. जिसको देखते हुए कानपुर पुलिस ने पूरे शहर भर में अभियान चलाकर रॉन्ग साइड आ रहे वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते 15 दिनों की बात की जाए तो लगभग 3000 लोगों के चालान रॉन्ग साइड पर किए गए हैं.यातायात के नियमों का पालन करने का दिया संदेशअपर पुलिस उपायुक्त यातायात मृगांक शेखर ने बताया कि बीते कई दिनों में कानपुर में रॉन्ग साइड पर कई हादसे हुए हैं जिसको देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा रॉन्ग साइड पर लोगों को आने के लिए मना किया जा रहा है. इसके साथ जागरूकता अभियान में चलाया जा रहा है. वहीं जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और रॉन्ग साइड पर जबरन गाड़ियां चला रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा लगातार गया अभियान चलाया जाएगा क्योंकि रॉन्ग साइड आने से कई हादसे होते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है..FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 22:59 IST
Source link
Pregnant tribal woman and her unborn child die due to lack of road facility in Jharkhand’s Gumla
“Had she had to give medical assistance at the CHC a few hours before, maybe her life could…

