Uttar Pradesh

कानपुर में आवारा कुत्ते ने खाया नवजात का शव, प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में शव की अदला-बदली

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई बड़े मामले सामने आए हैं। एटा में 19 वर्षीय युवती के दुष्कर्म और हत्या का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गांव के ही युवक मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह युवती को लकड़ी की गठरी उठवाने के बहाने सरसों के खेत में ले गया था, जहां यह घिनौना अपराध किया गया।

इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मनोज ने शराब के नशे में पहले युवती से दुष्कर्म किया, और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके अलावा, झांसी में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ जमीन कब्जाने, रंगदारी मांगने और मारपीट का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी असलहा दिखाकर 32 हजार रुपए छीन ले गए और उस पर 20 लाख रुपए और जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया गया। मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के साथ अनिल यादव उर्फ मामा और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुल्तानपुर में गुरुवार को किराना व्यापारी की पीटकर हत्या हुई थी। शुक्रवार को दूसरे दिन परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। गुस्साए व्यापारियों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों का आरोप है कि हत्यारे ने घटना के बाद फोन पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। परिजन मुआवजे और आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बागपत में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और हालात अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 316 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से GRAP-3 लागू कर दिया है, जिसके साथ ही कई कड़े प्रतिबंध और नियंत्रण उपाय शुरू हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। राजस्व विभाग जल्द ही ऐसा अभियान शुरू करने की तैयारी में है, जिसके तहत किसान अपने आधार कार्ड के अनुसार खतौनी में नाम संशोधन करा सकेंगे। नाम अलग-अलग होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हुए किसानों को अब इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

कानपुर में आवारा कुत्ते ने नवजात के शव को नोचकर खा लिया। बसंत विहार में रोंगटे खड़े करने वाला यह दर्दनाक मामला सामने आया है। नवजात का सिर और हाथ स्ट्रीट डॉग चबा गया। नवजात के हाथ के पंजे पर विगो लगा मिला है। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल परिसर में स्थिति पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलकर्मी की जगह परिजनों को दुकान संचालक का शव दे दिया गया। शव अदला बदली होने से परिजन आक्रोशित हो गए। कर्मचारी ने एंबुलेंस चालक को फोन कर वापस बुलाया। जौनपुर के रहने वाले मृतक अवधेश कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। उनका इलाज SRN हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पीएम के बाद उनके दामाद को रेल कर्मी जितेंद्र केशवानी का शव दे दिया गया। दोनों परिवार शव लेकर चले गए थे।

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top