Uttar Pradesh

कानपुर के जेके कैंसर अस्पताल में शुरू होंगे चार नए विभाग, संस्थान को मिलेगी संजीवनी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर के राजकीय जेके कैंसर संस्थान संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रहा है. लेकिन, अब शासन ने इसकी ओर ध्यान दिया है और इसको एक बार फिर से प्रदेश के अच्छे कैंसर संस्थान में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि यह कानपुर समेत आसपास के लगभग 15 जनपदों के लिए सबसे बड़ा कैंसर संस्थान है. अब एक बार फिर से इसको संजीवनी देने के लिए यहां पर चार नए विभाग भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

कैंसर मरीजों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए यहां पर पहले चार नए विभाग शुरू करने की कवायद की गई थी. पहले से ही संसाधनों के अभाव में इसको रोक दिया गया था, लेकिन अब जब शासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक बार फिर से इसको सारी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके बाद चार नए विभाग शुरू करने की तैयारी है. इन चारों विभागों के बन जाने से यहां पर कैंसर मरीजों की जांच होने लगेगी. साथ ही सर्जरी भी शुरू हो जाएगी. अभी सर्जरी के लिए मरीजों को यहां से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जाता है.

ये विभाग होंगे शुरूयहां पर चार नए विभाग शुरू किए जाएंगे. जिसमें मेडिसिन विभाग, पैथोलॉजी विभाग, सर्जरी विभाग और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग शुरू करने का प्रस्ताव है. इन चारों विभागों के शुरू हो जाने के बाद कैंसर मरीजों को यहां पर सारी बुनियादी सुविधा और सभी प्रकार की जांचों और सर्जरी की सुविधा मिल सकेगी. इन चारों विभागों के शुरू हो जाने से सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जुड़े लगभग 15 जनपदों को भी इसका सीधा फायदा होगा.
.Tags: Health News, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 23:25 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top