Uttar Pradesh

कानपुर के इन युवाओं की बेहतरीन पहल, दिवाली पर गरीब लोगों के चेहरे पर ला रहे खुशियां



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: दीपावली का त्योहार खुशियों का त्यौहार होता है. दिवाली के मौके पर हर जगह दीपों की जगमगाहट, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की चमक नजर आती है. जहां एक और हम तो बेहद हर्षोल्लाह के साथ ये त्यौहार मनाते हैं वहीं एक तबका ऐसा भी है जो पैसों के अभाव में त्यौहार नहीं मना पाते हैं. दीपावली का त्यौहार तो लोगों के लिए रोशनी का त्यौहार होता है लेकिन उनके जीवन में यह त्यौहार भी रोशनी नहीं भरती है. लेकिन, कानपुर के कुछ युवा कई सालों से ऐसे ही वंचित लोगों और गरीब लोगों को जीवन में दीपावली के दीप जैसा उजाला कर रहे हैं. वह अपना त्यौहार ऐसे वंचित और गरीब लोगों के साथ मनाते हैं.

जन समर्पण एक युवाओं का एक ऐसा समूह है जो हमेशा किसी भी त्यौहार में गरीब बच्चों और वंचित लोगों को खुशियां बांटता हुआ नजर आता है. इस एनजीओ में सभी ज्यादातर युवा है जो कानपुर के रहने वाले हैं और ज्यादातर उनमें दिल्ली बेंगलुरु जैसे शहरों में नौकरी कर रहे हैं. जब भी वह त्यौहार में अपने शहर आते हैं तो वह अपने शहर के ऐसे लोगों के साथ अपने त्यौहार मनाते हैं. जिनके साथ त्यौहार मनाने वाला कोई ना हो या जिनके पास त्यौहार मनाने के लिए पैसे ना हो सुविधा न हो सामान ना हो और ऐसे परिवारों के साथ में त्यौहार मना कर उनको खुशियां देते हैं.

हर त्योहार पर गरीबों का ख्याल

संस्था के सदस्य आकाश राठौर ने बताया कि 3 साल पहले कोविड के वक्त वह कानपुर में थे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गए हुए थे तो वहीं उन्होंने सड़क पर देखा कि दीपावली के त्योहार पर एक परिवार बैठा हुआ था. उनके शरीर पर कपड़े तक नहीं थे तो उन लोगों ने उनसे बात की और पूछा कि आप लोग कहां रहते हैं. उनकी कहानी सुनकर वह सभी भावुक को गए कि किस प्रकार से उनके परिवार में त्योहारों को मनाया जाता है. वहीं दूसरी ओर अभी भी शहर में ऐसे लोग हैं जिनके पास त्यौहार में पर्व मनाना तो छोड़िए खाना खाने तक के लिए पैसे नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एनजीओ बनाया. जिसका नाम जन समर्पण रखा और उसके माध्यम से अब वह हर त्यौहार में जब भी अपने घर आते हैं तो त्यौहार गरीब बच्चों वंचित लोगों अनाथ आश्रमों और वृद्ध आश्रमों में मनाते हैं.

निर्धन परिवारों को दे रहे जरूरत के सामान

इस बार भी दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए खास तैयारी की गई है. बच्चों, बुजुर्गों और लोग महिलाओं के लिए कपड़े की खरीदारी की गई है. बच्चों के लिए पटाखे खरीदे गए हैं, मिठाई खरीदी गई है. यह सब स्लम एरियाज में जाकर उनके साथ ही दीपावली का पर्व मनाने की इस बार भी तैयारी है.
.Tags: Diwali festival, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 15:00 IST



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top