कानपुर के ग्रीन पार्क में क्यों नहीं खेला जा रहा IPL? खुद BCCI ने खोला राज
कानपुर. उत्तर भारत का एक बड़ा क्रिकेट केंद्र माने जाने वाले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच कम ही देखने को मिलते हैं। इस सवाल का जवाब खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दिया है।
उन्होंने कहा कि कानपुर में अभी भी वे सुविधाएं नहीं हैं जो किसी भी शहर में बड़े मैच कराने के लिए जरूरी मानी जाती हैं। राजीव शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शहर में 24 घंटे की एयरपोर्ट सुविधा और पर्याप्त पांच सितारा होटल होना बहुत जरूरी है, लेकिन कानपुर में इस समय न तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट है और न ही पर्याप्त होटल। यही वजह है कि बीसीसीआई को कई बार मैचों को दूसरे शहरों में शिफ्ट करना पड़ता है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि पिछले साल बांग्लादेश और भारत के बीच कानपुर में हुआ टेस्ट मैच ऐतिहासिक था और बड़ी संख्या में दर्शक आए थे, लेकिन सुविधाओं की कमी यहां बार-बार सामने आ जाती है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या कानपुर में आईपीएल के मैच देखने को मिल सकते हैं, तो उन्होंने साफ किया कि आईपीएल मैचों का वेन्यू बीसीसीआई तय नहीं करता बल्कि फ्रेंचाइजी मालिक तय करते हैं।
अगर किसी फ्रेंचाइजी को लगे कि कानपुर में मैच कराना चाहिए, तो ग्रीन पार्क में भी आईपीएल का आयोजन हो सकता है और यहां के क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मुकाबले देखने का मौका मिल जाएगा।
राजीव शुक्ला शनिवार को अपनी मां स्व. शांति देवी शुक्ला के नाम पर दर्शनपुरवा इलाके में तैयार सड़क का उद्घाटन करने कानपुर आए थे। इस मौके पर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, मेयर प्रमिला पांडेय, डॉ. संजय कपूर और संजीव कुमार सिंह समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर अपनी बात रखी।
ग्रीन पार्क स्टेडियम की पहचान क्रिकेट के लिए हमेशा खास रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तभी लौटेंगे जब कानपुर को एयरपोर्ट और होटलों जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जब तक यह नहीं होता, शहर के क्रिकेट प्रेमियों को बड़े मैचों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।