Last Updated:January 26, 2026, 12:49 ISTKanpur News: कानपुर नगर में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ डे का आयोजन हुआ. 3770 मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाताओं के नाम जोड़े और सत्यापन किया. प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से समय रहते मतदाता सूची जांचने और नाम जुड़वाने की अपील की.कानपुर महानगर में इन दिनों एस आई आर को लेकर तेजी से काम चल रहा है बीएलओ लगातार जिन लोगों का नाम नहीं जुड़ा हुआ है उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे थे इसी क्रम में आज कानपुर महानगर में बूथ डे का आयोजन किया गया था जिसके तहत हर बूथ में बीएलओ अपने पोलिंग सेंटर पर मौजूद अपना थी ऐसे में आज कानपुर के ऐसे मतदाता जिनका नाम अभी तक लिस्ट में नहीं जुड़ा है वह विभिन्न तरीकों से अपना नाम जुड़वाने के लिए मतदाता केंद्र पहुंचे जहां पर उनके नाम जोड़े गए और लोगों को जागरूक किया गया.
कानपुर नगर में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ डे का आयोजन किया गया. जनपद के सभी 3770 मतदान केंद्रों पर एक साथ यह अभियान चला, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए और समय रहते अपना नाम जुड़वा या सत्यापित कर सके. इस अभियान के दौरान आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला. बूथों पर लोग अपने नाम की जांच करते नजर आए और जिनका नाम सूची में नहीं था, उन्होंने फॉर्म-6 भरकर नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया. प्रशासन का फोकस साफ था, हर योग्य व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिले और आने वाले चुनावों में उसकी भागीदारी सुनिश्चित हो.
बूथ डे बना मतदाताओं के लिए सुविधा का दिन
बूथ डे के अवसर पर प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था की गई कि नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी जानकारी और सुविधा मिले. बीएलओ द्वारा मतदाता सूची, फॉर्म-6, वोटर हेल्पलाइन ऐप और ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में लोगों को समझाया गया. इससे खासकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को काफी सहूलियत मिली. लोगों को यह भी बताया गया कि वे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आवेदन कर सकते हैं. 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित विशेष पुनरीक्षण दिवस में भी बूथों पर जाकर नाम सत्यापित कराने की सुविधा दी जा रही है.
लापरवाही पर सख्त रुख, जिम्मेदारी तय
अभियान के दौरान यह भी साफ संदेश दिया गया कि मतदाता सूची जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. कुछ बूथों पर बीएलओ द्वारा आवेदन मिलने के बावजूद फॉर्म पूरा न करने और फीडिंग में देरी जैसी कमियां सामने आईं.प्रशासन ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और संबंधित कर्मियों को चेतावनी दी गई. इसके साथ ही सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिक मौके पर ही अपना नाम देख सकें और किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके.
जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन नाम न मिलने की स्थिति में पात्रता की जांच संभव नहीं होगी और नागरिक मतदान से वंचित रह सकता है.इसलिए समय रहते नाम की जांच और सत्यापन बेहद जरूरी है.उन्होंने बताया कि जिन पात्र नागरिकों का नाम अभी सूची में नहीं है, वे 6 फरवरी तक फॉर्म-6 भरकर नए मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं. यह प्रक्रिया ऑनलाइन, वोटर हेल्पलाइन ऐप और “बुक अ कॉल” विकल्प के माध्यम से भी की जा सकती है.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2026, 12:48 ISThomeuttar-pradeshकानपुर के 3770 मतदान केंद्रों पर हुआ बूथ डे आयोजन, हजारों लोगों के जोड़े गए नाम

