अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर प्राणी उद्यान में लंबे इंतजार के बाद किलकारी गूंजी है. 8 साल बाद मादा गैंडा मानू ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म से कानपुर प्राणी उद्यान में उत्सव का माहौल है. बच्चे की हालत सामान्य है. बच्चा अपनी मां के साथ खेल रहा है. डॉक्टर की टीम लगातार बच्चे और मां पर नजर बनाए हुए है. मादा गैंडा मानू का यह दूसरा बच्चा है. इसके पहले वह एक और बच्चे को जन्म दे चुकी है.कानपुर प्राणी उद्यान देश के जानवरों के प्रजनन केंद्र के रूप में जाना जाता रहा है. कानपुर में कई जानवरों ने जन्म लिया है. यह एक प्रकार से डेडीकेटेड प्रजनन केंद्र रहा है, लेकिन कई दिनों से यहां पर किसी जानवर के बच्चों ने जन्म नहीं लिया था. वहीं राइनो की बात की जाए तो कई राइनो के बच्चों ने यहां जन्म लिया है. 8 साल पहले भी यहां पर राइनो के बच्चे ने जन्म लिया था. अब एक बार फिर से मानू ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जिससे चिड़ियाघर में खुशी का माहौल है.दूसरे देशों में भी भेजे गए बच्चेकानपुर प्राणी उद्यान हमेशा से राइनो के लिए एक अच्छा केंद्र रहा है. यहां का वातावरण हमेशा राइनो को पसंद आया है. यही वजह रही है की चिड़ियाघर में शुरुआत से ही हमेशा राइनो अच्छी संख्या में मौजूद रहे हैं और कई राइनो के बच्चों ने यहां जन्म भी लिया है. यहां पर अब तक 10 बच्चे जन्म ले चुके हैं और इतना ही नहीं यहां से राइनो के बच्चे देश नहीं बल्कि दुनिया तक गए हैं.जू प्रशासन ने बच्चे को कड़ी निगरानी में रखानिदेशक केके सिंह ने बताया कानपुर चिड़ियाघर हमेशा से राइनो को संरक्षित करने में आगे रहा है. यहां पर कई राइनो के बच्चों ने जन्म भी लिया है. यह राइनो के लिए एक अच्छा वातावरण है. कानपुर में मादा राइनो मानू ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है, डॉक्टर की टीम में लगातार बच्चों की निगरानी कर रही है..FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 23:44 IST



Source link