Uttar Pradesh

कानपुर जीएसवीएम पीजीआई में बनेगा एफएनबी स्पाइन सेंटर, 18 जिलों को लाभ


Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 14:11 ISTकानपुर के जीएसवीएम पीजीआई में एफएनबी स्पाइन सेंटर बनाया जाएगा. इसके बन जाने से कानपुर समेत 18 जनपद के लोगों को स्पाइन से जुड़ी किसी भी समस्या के इलाज के लिए दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.X

जीएसवीएम पीजीआईकानपुर: कानपुर और आसपास के लगभग 18 जनपद जो यहां पर इलाज करने के लिए आते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. कानपुर के जीएसवीएम पीजीआई में अब एफएनबी स्पाइन सेंटर बनाया जाएगा. इस केंद्र के बन जाने से कानपुर समेत 18 जनपद के लोग जो स्पाइन से जुड़ी किसी समस्या से पीड़ित हैं  उन्हें इसके इलाज के लिए दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्हें उच्च स्तरीय इलाज कानपुर के इस पीजीआई में मिल सकेगा.

प्रति माह 2000 से अधिक मरीज आ रहे हैं सामने

आपको बता दें कि जीएसवीएम पीजीआई में कानपुर समेत आसपास के जनपदों से हर महीने औसतन 2000 से अधिक स्पाइन रोग से जुड़े मरीज यहां पर आ रहे हैं जिसको देखते हुए अब यहां पर यह खास स्पाइन सेंटर स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इस सेंटर के बन जाने से स्पाइन में होने वाली जटिलताओं को कम करने के साथ इनके पीछे की वजह का भी पता लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही यहां पर स्पाइन सर्जरी का 2 साल का कोर्स भी शुरू करने की तैयारी मेडिकल कॉलेज द्वारा की गई है.

बनाया जाएगा स्पाइन सेंटर

जीएसवीएम पीजीआई के नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष सिंह ने बताया कि हमारे यहां प्रति महीने लगभग 2000 से अधिक स्पाइन से जुड़े मरीज कानपुर और आसपास के जनपदों से आते हैं. हमारा अस्पताल कानपुर और आसपास के लगभग 18 जनपद को संभालता है. ऐसे में स्पाइन रोगियों की संख्या में जिस प्रकार से इजाफा देखने को मिल रहा है उसको देखते हुए अब यहां पर स्पाइन सेंटर बनाने की तैयारी की गई है, क्योंकि प्रतिदिन औसत 40 मरीज यहां भर्ती भी किये जा रहे हैं.

स्पाइन सर्जरी का कोर्स भी शुरू किया जाएगा

यहां केंद्र बन जाने से स्पाइन रोगों से जुड़ी जटिल से जटिल समस्याओं के इलाज करने में और उन समस्याओं का पता लगाने में काफी मदद मिल सकेगी. इसके साथ ही यहां पर 2 साल का स्पाइन सर्जरी का कोर्स भी शुरू किया जाएगा और यहां पर स्पाइन रोग से जुड़े नए-नए शोध भी किया जा सकेंगे. पीजीआई की पांचवी मंजिल में इस केंद्र को बनाने की तैयारी की गई है.
Location :Kanpur Cantonment,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 14:06 ISThomeuttar-pradeshकानपुर में बनेगा एफएनबी स्पाइन सेंटर, स्पाइन के मरीजों को नहीं जाना होगा दूर

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top