Uttar Pradesh

Kanpur IIT कैंपस में घुसा तेंदुआ 4 दिन बाद भी पकड़ से दूर, इलाके में दहशत



हाइलाइट्स25 अक्टूबर को IIT कैंपस में दिखा तेंदुआअब IIT कैंपस से नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट में घुसाइलाके में दहशत व्याप्तकानपुर. आईआईटी कैंपस में 25 अक्टूबर से चहल-कदमी करते हुए दहशत का माहौल बनाने वाला तेंदुआ के अब नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट कैंपस में प्रवेश करने की बात सामने आ रही है. जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति है. तेंदुए की जो तस्वीरें आईआईटी कैंपस से सामने निकल के आई हैं, उसमें तेंदुआ 27 अक्टूबर रात से कैंपस के प्रमुख स्थानों पर चहलकदमी करते हुए साफ देखा गया. लेकिन यह खबर परेशान करने वाली है कि तेंदुआ आईआईटी कैंपस के पास में ही स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के कैंपस में घुस गया है.
525 हेक्टेयर इलाके में फैले नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में तेंदुए के घुसने की खबर जैसे ही वन विभाग और संस्थान के प्रबंधन को लगी फौरन ही तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास किए जाने लगे. गार्ड की माने तो बीती रात 12:09 बजे संस्थान के गेट पर तैनात उसने ही सबसे पहले तेंदुए को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में प्रवेश करते देखा और निदेशक के आवास से होते हुए वह जंगल की तरफ आगे बढ़ गया. वन विभाग, कानपुर जू प्रशासन और नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट प्रबंधन तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाने में जुट गया है.
सतर्क रहने की एडवाइजरी जारीयह स्पष्ट हो चुका है की तेंदुआ बीती रात IIT कैंपस से होते हुए नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में प्रवेश कर चुका है. इसके लिए संस्थान के निदेशक की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. आईआईटी में तीन दिन पहले देर रात तेंदुए की चहलकदमी हवाई पट्टी की तरफ दिखाई दी थी. जिसके बाद से लोगों को लगतार सचेत किया जा रहा है. कानपुर जू प्रशासन और नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट प्रबंधन तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाने में जुट गया है.
हर 50 मीटर में कैमरे की व्यवस्थाआईआईटी और वन विभाग की टीम द्वारा अब NSI कैंपस में हर 50 मीटर पर कैमरा और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जा रही है. सीसीटीवी के अतिरिक्त सेंसर वाले नाइट विज़न कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच तेंदुए से आस पास के गांव में भी दहशत देखने को मिल रही है. लोग डरे हुए हैं. छात्रों को बेवजह बाहर निकलने से मना किया गया है. सभी को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. वन विभाग का कहना है जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Leopard in Kanpur, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 10:25 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top