कानपुर. कानपुर में बीते शुक्रवार को परेड चौराहे पर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के पोस्टर रिलीज किए. इस पोस्टर में 40 लोगों के चेहरे थे. पोस्टर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद सोमवार शाम तक ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया. मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है. ये कार्रवाई एसआईटी की टीम और संबंधित थानों की पुलिस संयुक्त तौर पर कर रही है.पुलिस ने सोमवार को ही कानपुर हिंसा को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 40 संदिग्धों के पोस्टर जारी किया था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की भी अपील की थी. पुलिस ने कहा था कि संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 23:19 IST
Source link
ठहरो इस बार ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, यूपी के कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य
वाराणसी: पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.…

