कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके भड़की हिंसा में रुमाल हिलाने वाले आरोप अजीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी बीच शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने आरोप अजीम को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पेशी के दौरान आरोपी अजीम ने कहा कि अब तक मैं पुलिस मित्र रहा हूं. उसने कहा कि बेकनगंज पुलिस ने मेरी भरपूर मदद की. दरअसल, 3 जून को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नई सड़क पर हुई हिंसा मामले में उपद्रवी अजीम का नाम सामने आया था, जो हिंसा के दौरान सफेद कपड़ा हिलाता हुआ वीडियो में नजर आया था.
इसी को हिंसा भड़काने में पुलिस आरोपी मान रही है. पुलिस के अनुसार वीडियो के बाद जब इसका मिलान कराया गया तो आरोपी अजीम निकला. उपद्रवी को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पकड़े गए उपद्रवी ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि वह पुलिस मित्र की लिस्ट में शामिल है और बेकनगंज पुलिस ने उसकी भरपूर मदद की है.
गुजरात दंगों पर SC के फैसले का CM योगी ने किया स्वागत, कहा- सार्वजनिक क्षमा मांगे षड्यंत्रकारी
गिरफ्तार उपद्रवी के अनुसार पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसआईटी टीम के जांच अधिकारी एसीपी कर्नलगंज तिरपुरारी पांडे ने बताया कि अजीम ही वह आरोपी है जिसने रुमाल दिखाकर इशारा किया था. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Kanpur Police, Kanpur violence, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, UP Violence, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 18:54 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

