कानपुर. कानपुर में शुक्रवार को भड़की हिंसा मामले में लखनऊ पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस हाशमी से पूछताछ में जुटी है. जफर हयात हाशमी पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी. जफर हयात हाशमी को कानपुर में पोस्टर लगावाने का आरोप लगा है. वहीं जफर हयात हाशमी के गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने दावा किया है कि जफर हयात को फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनवरगंज थाने में अधिकारी के सामने हाशमी ने बंद का ऐलान वापस ले लिया था.
सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस ने 40 नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. हिंसा के दौरान 20 से अधिक वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं देर रात तक 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यहां हिंसा भड़क गई थी.
बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, निरहुआ को मिला आजमगढ़ से टिकट
पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई थी. पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का कहना है कि दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने इसके साथ ही कहा कि इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 2 पुलिस की तरफ से और एक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि शहर में स्थितियां सामान्य है और आज सभी दुकानें विधिवत तरीके से खोली जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Kanpur news, Kanpur Police, Lucknow news, Lucknow Police, PFI, UP Violence, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 15:18 IST
Source link
ATC system glitch delays over 800 flights in Delhi’s IGI airport; AAI addresses tech issue
Delhi’s Indira Gandhi International Airport (IGIA) plunged into chaos on Friday, as more than 800 domestic and international…

