कानपुर. 3 जून को भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 17 कम्पनी पीएसी, 3 कम्पनी आरएएफ समेत जिले भर की पुलिस तैनात की गई है. सीसीटीवी कैमरों समेत ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. छतों पर भी पुलिस की तैनाती की जा सकती है. एलआईयु, इंटेलेन्स समेत अन्य ख़ुफ़िया एजेंसी भी पल-पल की अपडेट रखेंगीं. उधर शहर काजी ने भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और नमाज पढ़कर सभी सीधे अपने-अपने घर जाएं.
आज होने वाली नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 125 संवेदनशील प्वाइंट्स चिन्हित किए हैं. 150 गलियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इलाके के संबंधित एसीपी पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे. पुलिस कमिश्नर,ज्वाइंट सीपी लॉ एन्ड आर्डर, ज्वाइंट सीपी मुख्यालय अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार हालात का जायजा लेते रहेंगे. उधर पुलिस कमिश्नर ने जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में धारा 144 को बढ़ा दिया है. इसके तहत लोगों को समूह में इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी.
शहर काजी ने की ये अपीलगौरतलब है कि गुरुवार शाम एक बार फिर अफवाह फैली जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति हो गई. हिंसा फैलाने वालों ने अफवाह फैला दी कि जेल में बंद दो उपद्रवियों की पिटाई की वजह से मौत हो गई. अफवाह फैलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और अफवाहों का खंडन किया. इतना ही नहीं शहर काजी कुद्दूस ने भी लोगों से अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि किसी की भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने खुद पुलिस कमिश्नर से इस बाबत बात की है. कुछ लोग शहर का अमन चैन बिगड़ना चाहते हैं. हमें इससे बचना है. उन्होंने नमाजियों से अपील की कि जुमे की नमाज के बाद सभी अपने-अपने घर जाएं. किसी भी तरह के बंद की अपील नहीं की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur Police, Kanpur violenceFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 06:51 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…