कानपुर हॉस्‍टल में अचानक पहुंचे डीन सर, एकदम आई ठंडी-ठंडी हवा, छात्र-छात्राओं की खिड़की पर दिखा कुछ ऐसा, फ‍िर… Ajab gajab News | Kanpur News

admin

authorimg

Last Updated:July 04, 2025, 14:08 ISTKanpur News : द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (Kanpur Chandra Shekhar Azad Agricultural University) के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर ने बॉयज हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. इसमें छात्रावास में कई छात्र व छात्राएं..चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रावास का है मामला…कानपुर : कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रावास में छात्र व छात्राओं पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कारण छात्रों के भीषण गर्मी से राहत के लिए कूलर लगाना है. छात्रों ने कमरों में कूलर लगाया तो विश्वविद्यालय प्रशासन का पारा हाई हो गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद छात्रों में भारी नाराजगी है. छात्र दबी जुबान में इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला…

इस मामले में हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि भीषण गर्मी होने की वजह से कुछ वक्त के लिए कूलर चलाया था, मगर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (Kanpur Chandra Shekhar Azad Agricultural University) के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर ने बॉयज हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. इसमें छात्रावास में कई छात्र व छात्राएं कूलर चलाते हुए मिले थे.

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन एक मार्च से 15 नवंबर के बीच कूलर चलाने की अनुमति देता है. हालांकि, छात्रों को इसके लिए पांच हजार रुपये बतौर शुल्क जमा करना पड़ता है. शुल्क जमा करने के बाद हॉस्टल के छात्रों को गर्मी के मौसम में कूलर चलाने की अनुमति मिलती है. इसके साथ ही जो छात्र पांच हजार रुपये का शुल्क नहीं जमा करते हैं. उन्हें कूलर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलती है.

डीन और प्रोफेसर के निरीक्षण में बिना अनुमति लिए कई छात्र कूलर का इस्तेमाल करते हुए पाए गए. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 छात्र व छात्राओं पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं अगर सूत्रों की माने तो इस कार्यवाही का छात्र व छात्र छात्राएं विरोध कर रहे हैं. मगर विश्वविद्यालय के छात्रावास के प्रभारी मुनीश कुमार डीएसडब्ल्यू का कहना है कि जो भी कार्रवाई की गई है, वह नियमानुसार की गई है.About the AuthorSandeep KumarSenior Assistant EditorSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ेंSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकानपुर हॉस्‍टल में अचानक पहुंचे डीन सर, एकदम आई ठंडी-ठंडी हवा, दिखा कुछ ऐसा…

Source link