Uttar Pradesh

Kanpur Dowry Murder Case accused businessman and mother shows daughter in law atrocities



कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाई प्रोफाइल मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल की मौत (Kanpur Dowry Murder case) के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है. आंचल का एक वीडियो सामने आया है, जिसने जांच की पूरी दिशा बदल दी है. इसमें कथित रूप से आंचल अपने पति सूर्यांश (Suryansh Kharbanda) को पैरों से पीटती दिख रही है, जबकि वह उसे काबू करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आंचल सास को भी गालियां दे रही है.
फिलहाल, पुलिस पूरे तथ्यों की पड़ताल कर जांच आगे बढ़ा रही है. News18 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं आंचल के पिता का कहना है कि सूर्यांश और उसकी मां ने बेटी को प्रताड़ित कर उसकी मनोदशा खराब कर दी थी.
इस मामले में एसीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपी मसाला कारोबारी सूर्यांश और उनकी मां निशा ने गिरफ्तारी के बाद साक्ष्य और अपना तर्क रखा है. उनका कहना है कि वह 12 नवंबर को आंचल की मारपीट और कलह से ऊबकर घर छोड़कर बहन के घर लखनऊ चले गए थे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को कई वीडियो भी सौंपे हैं. इन वीडियो में आंचल खरबंदा कथित रूप से सूर्यांश से मारपीट करती नजर आ रही हैं और पति एवं सांस को गालियां देती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- बहू की हत्या के बाद फरार चल रहे थे मां-बेटे, पुलिस ने ऐसे दबोचा दोनों को…

अब मृतक आंचल के ससुराल वालों ने भी उसपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आंचल का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपी पति व सास के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन सभी वीडियो को जांच में शामिल किया गया है. इन वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Dowry Murder, Kanpur news, Kanpur Police



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top