Uttar Pradesh

कानपुर: बिकरू कांड में आया बड़ा अपडेट, विकास दुबे से जुड़े इस केस में पूर्व ADM समेत कई दोषी



रिपोर्ट: सौरभ मिश्रा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. कानपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के असलहा बहाली मामले में पूर्व एडीएम दोषी पाए गए हैं. यूपी पुलिस की एसआईटी जांच में सेवानिवृत्त एडीएम वेद प्रकाश वर्मा को दोषी पाया गया है. अब माना जा रहा है कि पूर्व एडीएम वेद प्रकाश वर्मा पर बड़ी कार्रवाई होगी.
दरअसल, बिकरू कांड की वजह से चर्चा में आया गैंगस्टर  विकास दुबे के निरस्त अलसहा लाइसेंस को साल 2004 में बहाल किया गया था. पूर्व एडीएम वेद प्रकाश वर्मा ने 2005 से 2007 तक विकास दुबे के अलसहा के लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी थी. एसआईटी की जांच में सेवानिवृत्त लिपिक महावीर और शिवशंकर भी दोषी पाए गए गए हैं.
पूर्व एडीएम ने एसआईटी की पूछताछ में बताया कि यह हस्ताक्षर फर्जी है. इस फर्जीवाड़े में बाबू शैलेश त्रिवेदी के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. अब जब ये पूर्व अधिकारी दोषी पाए गए हैं तो अब एसआईटी ने कार्रवाई के लिए राज्यपाल को पत्र लिखकर मांगी राय. राज्यपाल की अनुशंसा के बाद ही इनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन होगा.

बता दें कि ठीक दो साल पहले 2 जुलाई 2020 की आधी रात को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. बिकरू कांड के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज इस घटना के इस महीने दो साल पूरे हो गए पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया था. बिकरू कांड से जुड़ी सभी घटनाओं में कुल 80 एफआईआर दर्ज की गई थी. इनमें से 45 एफआईआर सिर्फ चौबेपुर थाने में ही दर्ज करवाई गई. पुलिसकर्मियों की हत्या की हत्या के मामले में प्रमुख FIR क्राइम नंबर 192/ 20 थी जिसमें पुलिस ने विकास दुबे और उसके गैंग पर पुलिसकर्मियों की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news, Vikas DubeyFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 08:40 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top