अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों का सफर बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. जिसको देखते हुए अब डेढ़ सौ नई बसों को कानपुर आना है, जनवरी से बसों का आना शुरू हो जाएगा. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पर चार्जिंग स्टेशन की है, क्योंकि अभी सिर्फ कानपुर में एक चार्जिंग स्टेशन है. वहीं जब शहर में बसों की संख्या अधिक हो जाएगी. ऐसे में एक और बड़े चार्जिंग स्टेशन की जरूरत कानपुर नगर में है. जिसको देखते हुए अब एक नया चार्जिंग डिपो बनाने की तैयारी विभाग ने की है. यह डिपो कानपुर के मंधना में बनाया जाएगा.

जनवरी में प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत कानपुर महानगर को नई बसें मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए चार्जिंग डिपो बनाने की तैयारी भी विभाग ने कर ली है. कानपुर के मंधाना इलाके में 1.7 एकड़ जमीन कानपुर नगरीय परिवहन सेवा ने चयनित की है. जहां पर नया चार्जिंग डिपो बनाया जाएगा, यहां पर बसों को खड़ा करने एवं उनका चार्ज करने की सुविधा रहेगी. यहां पर एक साथ 50 बसे चार्ज की जा सकेंगे.

तो हो जाएगी 250 बसें

इलेक्ट्रिक बेसन की बात की जाए तो कानपुर में अभी 100 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है जो शहर के विभिन्न रूट में चल रही है. अभी अहिरवा में स्टेशन बना हुआ है. जहां पर बसे चार्ज होती है और कड़ी की जाती हैं .वहीं अब जब 150 नई इलेक्ट्रिक बस कानपुर में नए साल से आना शुरू हो जाएंगे. इसके बाद कानपुर में इलेक्ट्रिक बेसन की संख्या 250 पहुंच जाएगी. ऐसे में नए चार्जिंग डिपो की जरूरत शहर को है. जिस वजह से यह नया चार्जिंग डिपो मंधना में बनाया जाएगा.

हर 3 मिनट में मिलेगी बस

कानपुर नगरीय परिवहन सेवा के एमडी लव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत कानपुर को डेढ़ सौ बसे आवंटित हुई है. जिसको देखते हुए कानपुर में चार्जिंग डिपो के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. इसको हस्तांरण करने की प्रक्रिया चल रही है. कानपुर में इन बसों के आ जाने के बाद कुल बसों की संख्या 250 हो जाएगी. वहीं अभी प्रत्येक रूप में बस मिलने का समय 10 मिनट है जो घटकर 3 मिनट रह जाएगा हर 3 मिनट में लोगों को इलेक्ट्रिक बस मिल सकेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:28 IST



Source link