Uttar Pradesh

कानपुर: 75 मिनट तक 180 यात्रियों की हवा में अटकी रही सांसें, फिर सूरत एयरपोर्ट पर हुई इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग



हाइलाइट्सकानपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी इंडिगो की फ्लाइटएयरपोर्ट पर रनवे खाली नहीं होने की वजह से हवा में मंडराती रहीईंधन कम होने की वजह से सूरत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंगकानपुर: कानपुर एयरपोर्ट से निकली इंडिगो की फ्लाइट 75 मिनट यानी सवा घंटे तक हवा में मंडराती रही. फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे. यात्रियों को अपने गंतव्य में पहुंचने के लिए देरी का सामना करना पड़ा. दरअसल, यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट कानपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. विमान जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां रनवे पर जगह नहीं थी. जिसकी वजह से 75 मिनट तक, विमान एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सूरत में कराई गई. जहां से कुछ देरी के बाद उड़ान भरकर विमान मुंबई पहुंचा.
बताया गया कि कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट के लिए कल यानी शनिवार शाम 4 बजे इंडिगो कीप लाइट उड़ान भरी. जिसमें सभी 180 सीटें फुल थी. शाम 6.05 बजे इसे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. लेकिन फ्लाइट जब वहां पहुंची तो एयरपोर्ट का रनवे खाली नहीं था. जिसकी वजह से फ्लाइट सवा घंटे तक 180 यात्रियों को लेकर हवा में चक्कर काटती रही. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देशन पर यह फ्लाइट 7 बजे के बाद सूरत एयरपोर्ट पर उतारी गई .
डर के साए में थे यात्रीबताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर काटने की वजह से विमान में ईंधन कम होने लगा था. जिसके कारण, विमान वहां से सूरत एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. जहां विमान, सूरत से ईंधन भरवा कर दोबारा मुंबई के लिए उड़ान भरा. इस दौरान यात्री काफी डर गए थे. जब विमान सवा घंटा एयरपोर्ट में लैंडिंग नहीं कर सका और हवा में उड़ता रहा तो यात्री भी परेशान हो गए थे.

ईंधन कम होने की वजह से सूरत एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

पूरे मामले को लेकर कुछ यात्रियों से बात करने पर पता चला कि यात्री काफी डर गए था. यात्रियों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग का वक्त हो गया था . इसके बावजूद बार-बार विमान के अंदर अनाउंसमेंट किया जा रहा था कि कुछ ही मिनटों बाद विमान की लैंडिंग होगी. तब यात्री काफी डर गए थे. उनका कहना है एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस पर ध्यान देना चाहिए कि, जब लैंडिंग की व्यवस्था नहीं है तो विमान लैंडिंग का वक्त कैसे निर्धारित कर दिया जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indigo Airlines, Kanpur news, Mumbai airport, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 13:49 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top