Kannauj Perfume: फूलों और केसर की भीनी-भीनी महक… कन्नौज में तैयार हुआ ‘गुड गर्ल’ परफ्यूम, लड़कियां हो रहीं दीवानी!

admin

'गुड गर्ल' परफ्यूम की खुशबू ने मचाया तहलका… लड़कियां हो रहीं दीवानी

Last Updated:July 01, 2025, 20:51 ISTKannauj Latest News: कन्नौज के इत्र व्यापारी ने लड़कियों और महिलाओं के लिए तैयार किया खास परफ्यूम ‘गुड गर्ल’. फूलों और केसर की खुशबू से बनी यह खास खुशबू पूरे 24 घंटे तक कपड़ों पर बनी रहती है और पसीने की बदबू को…और पढ़ेंहाइलाइट्सकन्नौज में तैयार हुआ नया ‘गुड गर्ल’ परफ्यूम, खुशबू ने सबको बनाया दीवाना.इस खास परफ्यूम में फूलों और सैफरन की खास खुशबू डाली गई है.इसकी खुशबू 24 घंटे तक बनी रहती है और पसीने की बदबू को रोकती है.कन्नौज: इत्र की नगरी कन्नौज दुनियाभर में अपनी सुगंध के लिए मशहूर है. यहां के हिना, शमामा, गुलाब, बेला, चमेली और खस के इत्र सालों से लोगों को अपनी खुशबू से दीवाना बना रहे हैं. लेकिन वक्त के साथ अब युवाओं की पसंद भी बदल रही है. खासतौर पर स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियां और महिलाएं हल्की, ताजगी देने वाली खुशबू पसंद करती हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कन्नौज के इत्र व्यापारी आलम ने एक नई खुशबू तैयार की है, जिसका नाम है  ‘गुड गर्ल’ (Good Girl Perfume).

क्या है ‘गुड गर्ल’ खुशबू की खासियत?इत्र व्यापारी आलम ने बताया कि ‘गुड गर्ल’ इत्र को खासतौर पर लड़कियों और महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. इसमें फ्लावर नोट्स के साथ सैफरॉन यानी केसर की खुशबू शामिल की गई है. यह इत्र बहुत हल्का है, लेकिन इसकी ताजगी और सुगंध लंबे समय तक बनी रहती है. सबसे बड़ी बात, यह पसीने की दुर्गंध को दूर रखता है और कपड़ों पर इसकी महक 24 घंटे तक रहती है.

कितनी है कीमत?
‘गुड गर्ल’ इत्र की कीमत भी क्वालिटी के हिसाब से तय की गई है. इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹8000 है, जबकि सबसे अच्छी क्वालिटी के ‘गुड गर्ल’ इत्र की कीमत ₹16000 तक जाती है. महिलाओं में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

क्या बोले इत्र व्यापारी?इत्र कारोबारी आलम का कहना है कि आजकल युवा पीढ़ी अलग-अलग तरह की खुशबुओं की डिमांड करती है. इसी को देखते हुए उन्होंने लड़कियों और महिलाओं के लिए यह खास इत्र तैयार किया है. इसमें फूलों की सौम्यता और सैफरन की अलग खुशबू मिलाकर एक ऐसी खुशबू तैयार की गई है जो पूरे दिन फ्रेशनेस का एहसास देती है. आलम का दावा है कि ‘गुड गर्ल’ इत्र हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह हल्का होने के बावजूद दिनभर असरदार रहता है.Location :Kannauj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’गुड गर्ल’ परफ्यूम की खुशबू ने मचाया तहलका… लड़कियां हो रहीं दीवानी

Source link