अंजली शर्मा/कन्नौज. जिले के सखोली गांव के रहने वाली एक ही परिवार की 7 लड़कियां गंगा नहाते समय डूबने लग गईं. दरअसल, 2 बच्चियां अचानक से डूबने लगी तभी उनके ही परिवार की 2 और किशोरियां उनको बचाने गईं तो गहरा पानी होने के कारण वो भी डूबने तभी पीछे से 3 और लोग एक साथ डूब गई. मशक्कत कर किसी तरह 5 लड़कियों को बचा लिया गया. जबकि 2 बच्चियां डूब गई. जिनकी उम्र 10-12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. तलाश में गोताखोर की टीम जुटी हुई हैं.जनपद कन्नौज के थाना तिर्वा क्षेत्र के अंतर्गत सखौली गांव में भागवत कथा का आयोजन हुआ था. उसी के विसर्जन के लिए गांव के कई लोग महादेवी घाट पर आए थे. इसी क्रम में मुस्कान, संजना, अलका और सीता नहाने के लिए गंगा नदी में उतर गई. जैसे ही वह नहाने लगी तो उनका पैर फिसल गया. इससे मुस्कान डूबने लगी तभी संजना भी उसे बचाने का प्रयास करने लगी तो वह भी डूबने लगी. देखते ही देखते अलका और सीता भी डूबने लगी. जिनको बचाने में 3 अन्य लोग भी डूबने लगे. जैसे ही वहां पर मौजूद नाविक ने देखा तो उन्होंने नदी में कूदकर सीता और अलका बचा लिया.जिला अस्पताल में कराया गया भर्तीमशक्कत के बाद किसी तरह 5 लड़कियों को पानी से बाहर निकाला. जिन्हें उपचार के एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया. जबकि डूबी हुई दोनो लड़कियों की पुलिस टीम और गोताखोर की टीम तलाशने में जुटी हुई हैं.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार और सिटी सीओ प्रियंका वाजपेई समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए. वहीं घटना पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान कुछ लोगो के डूबने की सूचना थी, जिनमे से कई को बचा लिया गया और 2 बच्चियों लापता है, उनका रेस्क्यू कराया जा रहा वो अभी तक लापता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 22:34 IST
Source link
After Messi event fiasco, Aroop Biswas resigns as sports minister, retains power portfolio
KOLKATA: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday accepted the resignation of her cabinet colleague Aroop Biswas…

