Uttar Pradesh

Kannauj News: हक की बात जिलाधिकारी के साथ, झिझक तोड़े करे अपने हक की बात



अंजली शर्मा/कन्नौज: छात्राओ को निडर और निर्भीक होकर आगे बढ़ाने के लिए उनको प्रेरित करने हेतु हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं ने जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से अपने हक की बात की. उन्होंने अपने क्षेत्र में अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी और एसपी से साझा किया. दोनों अधिकारियों से छात्राओं को अच्छे-अच्छे सुझाव मिले और उनसे किसी भी परिस्थिति में हार ना माने और लड़कर आगे बढ़ाने की सलाह भी मिली.महिला संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लगाने और महिलाओं को अपराधों से लड़ने की प्रेरणा देने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके आने वाले जीवन को अच्छा बनाने के लिए हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की थीम झिझक तोड़ो करें अपने हक की बात की थीम पर छात्राओं से बात की गई उनसे उनके मन की बात जानी गई.छात्राओं ने डीएम-एसपी से किए सवालकार्यक्रम में जिले के दो सबसे बड़े अधिकारियों को अपने साथ देखकर छात्राएं बहुत सरल सहज दिखाई दी. छात्राओं ने खुलकर डीएम और सपा से अपने मन की बात कही एक छात्रा ने बोला कि उसको पढ़ने लिखने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तो एक छात्रा ने कहा कि रास्ते चलते उसको मनचलों द्वारा छींटा-कसी का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में जिलाधिकारी ने उनको किसी भी परिस्थितियों में हार ना माने और अपने गोल पर रहने का गुरु मंत्र दिया और परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरणा दी. वहीं एसपी ने छात्राओं से बात करते हुए कहा कि किसी भी समस्या में वह डटकर सामना करें और मित्र पुलिस का साथ ले.सभी को मिले शिक्षा का अधिकारजिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को यह बताया गया कि वह इस बदलते दौर में बिना किसी डर के बिना किसी दबाव के अपने हक की बात कर सकती हैं और अपना गोल बनाकर किसी भी परिस्थिति में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं. वहीं एसपी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं-छात्राओं को बहुत लाभ मिलता है. वह सीधे हम लोगों से अपनी समस्या बता सकती हैं और हम लोग उसका समाधान जल्द से जल्द कर देते हैं..FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 20:20 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Founder Prashant Kishor Holds Silent Introspection At Bhitiharwa Gandhi Ashram
Top StoriesNov 20, 2025

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधीवादी विचारों पर गहन चिंतन में डूबे हुए हैं।

पश्चिम चंपारण (बिहार): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने…

Scroll to Top