Kane Williamson praised Virat Kohli called him the greatest player of last 15 years | ‘उनके जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया…’, दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल

admin

Kane Williamson praised Virat Kohli called him the greatest player of last 15 years | 'उनके जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया...', दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल



न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. विलियमसन ने कहा कि पिछले 15 साल में तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया. विलियमसन ने कहा कि विराट शायद पिछले 15 सालों में सभी प्रारूपों में सबसे महान खिलाड़ी हैं. भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में करोड़ों लोगों की उम्मीदों की चुनौतियों का सामना करते हुए, जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की है, वह उन्हें बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर रखता है.
अच्छे दोस्त हैं कोहली-विलियमसन
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए विलियमसन ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती स्वीकारी. उन्होंने कहा, ‘मिडलसेक्स के साथ अपने करार की वजह से मैं इंग्लैंड में हूं. कोहली भी परिवार के साथ यहीं रहते हैं. हमारी मुलाकात हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने न केवल साथ क्रिकेट खेला है, बल्कि अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को किसी न किसी तरह से समानांतर तरीके से जिया है. एक ही समय पर पिता बनना हो या उम्र बढ़ने के साथ अलग-अलग चीजों का अनुभव करना हो. हम अलग-अलग स्तर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.’
बता दें कि विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट आधुनिक समय के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. चारों ने एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया. विराट अब टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रूट और विलियमसन भी पिछले कुछ समय से टी20 का हिस्सा नहीं रहे हैं.
विराट कोहली का करियर
चारों बल्लेबाजों में विराट कोहली निर्विवाद रूप से तीनों ही फॉर्मेट में पिछले 15 साल में दुनिया के सबसे सफल और निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत को अकेले दम पर कई यादगार मैच में जीत दिलाई है. विराट ने 123 टेस्ट में 30 शतक लगाते हुए 9230 रन, 302 वनडे में 51 शतक लगाते हुए 14181 रन और 125 टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188 रन बनाए हैं.



Source link