Sports

Kane Williamson hopes to be fit in time for ICC ODI World Cup 2023 | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, जल्द करेगा मैदान पर वापसी!



ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी से जुड़ी बडी खबर सामने आ रही है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 की शुरुआत में चोटिल हो गया था. ऐसे में इस खिलाड़ी का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वह फिट हो जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरीआईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वह फिट हो जाएंगे. न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान विलियमसन को 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में पैर में चोट लगी थी. केन विलियमसन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘मैं सप्ताह दर सप्ताह अपनी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं. मुझे इस तरह की चोट पहले कभी नहीं लगी लेकिन जिन लोगों को लगी है, उनसे बात करके पता चला है कि सफर लंबा होगा. मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा.’
केन विलियमसन ने आगे कहा, ‘मैं सप्ताह दर सप्ताह समीक्षा कर रहा हूं. यह सफर उतना आसान नहीं है और कई चुनौतियां सामने आएंगी. जिम में मेहनत कर रहा हूं और वापसी के लिए उत्सुक हूं.’
केन विलियमसन ऐसे हुए थे चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर के लिए हार्दिक ने जोशुआ लिटिल को गेंद थमाई थी. तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ शॉट लगाया, जिसे उछलते हुए विलियमसन ने लपका. हालांकि वह 2 रन ही बचाने में कामयाब हो पाए और ये चौका रहा. इसी बीच विलियमसन (Kane Williamson) बाउंड्री लाइन के दूसरी पारी गिर गए और फिर उनसे उठा ही नहीं गया. वह दर्द में कराह रहे थे. बाद में फिजियो ने उनके पास पहुंचकर बात की और चोट देखी. उन्हें थोड़ी देर बाद कंधे के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इस चोट के चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी. आपको बता दें कि केन विलियमन की कप्‍तानी में न्‍यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 में फाइनल तक का सफर तय किया था.



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top