Sports

Kane Williamson equals Virat kohli as he hits double century becomes 4th player who hits most century in test cricket | NZ vs SL: आग उगल रहा है इस खिलाड़ी का बल्ला, अब कर ली विराट के रिकॉर्ड की बराबरी



Kane Williamson Test Century: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें केन विलियमसन के बल्ले से जमकर रन निकले. विलियमसन ने दोहरा शतक लगते हुए 215 रनों की बड़ी पारी खेली. यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है. उन्होंने इसी के साथ विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विलियमसन ने की विराट की बराबरी 
श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने 215 रनों की बड़ी पारी खेल डाली. इसी पारी के साथ उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में इस दोहरे शतक के साथ 28 शतक हो गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ ही पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. इस शतक के साथ वह विराट कोहली के टेस्ट शतकों के बराबर पहुंच गए हैं. उन्होंने मात्र 94 टेस्ट मैचों में ये कर दिखाया है जबकि कोहली के 108 मुकाबलों में इतने शतक हैं. 
चौथे नंबर पर पहुंचे विलियमसन 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की बात की जाए तो केन विलियमसन विराट कोहली के साथ सामूहिक रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. दोनों के नाम 28 शतक हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के जो रुट हैं जिनके नाम 29 शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उनके नाम 30 शतक हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतकों के साथ टॉप पर हैं. 
टेस्ट करियर में उनके आंकड़े
इस समय केन विलियमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी वेलिंग्टन में शतक लगाया था. यानी उन्होंने लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं. उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने अब तक 164 पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. कुल मिलकर उनके टेस्ट क्रिकेट में 8124 रन हैं
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top