IND vs ENG 3rd Test: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बीच मैदान पर एक ऐसी हरकत की थी, जिसकी वजह से बवाल खड़ा हो गया था. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही DSP मोहम्मद सिराज पर ICC ने तगड़ी कार्रवाई की है. मोहम्मद सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी सजा सुना दी है.
DSP सिराज पर हुआ बड़ा एक्शन
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन अंग्रेज बल्लेबाज बेन डकेट को कंधा मारा और उनके बेहद करीब जाकर आक्रामक जश्न मनाया था. मोहम्मद सिराज की ये हरकत आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन है. ICC ने इसलिए मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. मोहम्मद सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.
एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया
ICC के अनुसार किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी विरोधी टीम के बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का उपयोग करना या उस बल्लेबाज को आक्रामक रिएक्शन के जरिए भड़काने की कोशिश करना दंडनीय अपराध है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध था, जिससे 24 महीने की अवधि में उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है. मोहम्मद सिराज को अपना पिछला डिमेरिट अंक 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मिला था.
(@StarSportsIndia) July 13, 2025
क्या था पूरा मामला?
रविवार को यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई, जब मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके पास जाकर कंधा टकराते हुए आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. मोहम्मद सिराज ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.मोहम्मद सिराज पर मैदानी अंपायर पॉल राइफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने आरोप लगाए. लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक है.