Uttar Pradesh

Kanchi Peeth Shankaracharya reached Ayodhya will participate in the life consecration of Ramlalla – News18 हिंदी



अयोध्या. कांची कामकोटि पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सभी लोगों के बीच एकता का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रहित, धर्महित और विश्व के कल्याणार्थ जब भी कोई पहल होती है, तब आपस के सभी मतभेदों को भुलाकर एकता का संदेश देना ही भारतीय संस्कृति और परंपरा है.

शंकराचार्य के सचिव गजानंद कांड़े ने बताया कि जगद्गुरु ने कहा कि हमारे देश में जब-जब राष्ट्र हित की दिशा में कोई पहल हुई है तब-तब लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ आगे आये हैं. यही हमारी संस्कृति है. इसी तरह धर्म हित की पहल होने पर भी मतभेदों को भुलाकर एकता का संदेश देना भारत की गौरवशाली परंपरा रही है.

ये भी पढ़ें- 500 साल का इंतजार खत्म… आज विराजेंगे श्रीराम, 10 लाख दीयों से होगा स्वागत

गजानंद कांड़े के अनुसार, जगद्गुरु शंकराचार्य ने यह भी कहा कि विश्व कल्याण के लिए पहल होने पर भी भारत का प्रत्येक नागरिक आपसी मतभेद भुलाकर दुनिया को एकता का संदेश देता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में राष्ट्र अथवा धर्म हित की हर पहल में विश्व का हित स्वतः निहित रहता है. इसलिये ऐसे विशेष अवसरों पर हमें सामंजस्य बनाकर विश्व को एकता का संदेश देना चाहिये. यही युगधर्म है. उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण एक वैश्विक चेतना का आधार बनेगा.

बता दें कि भगवान राम अयोध्या में बने राम भव्य मंदिर में सोमवार को विराजमान होंगे. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं और पूरी अयोध्या जैसे रोशनी से नहा रही है. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, ShankracharyaFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 05:38 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top