Sports

Kamran Akmal On Suryakumar Yadav explosive batting against sri lanka indian cricket team and 3rd century | Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की पारी का मुरीद हुआ पूर्व PAK खिलाड़ी, कहा-इस बंदे के पास है ताकत और दिलेरी



Kamran Akmal On Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय से अपनी विस्फोटक से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट का तीसरा शतक लगाया. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. उनकी बल्लेबाजी की हर जगह तारीफ हो रही है. अब पाकिस्तान के कामरान अकमल ने उनकी सफलता का राज बताया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कामरान अकमल ने कही ये बात 
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘सूर्यकुमार यादव इसलिए नंबर वन है, क्योंकि उनके पास दिलरी है. उन्हें पता है कि रन कैसे बनाए जाते हैं. वह पावरहिटिंग में माहिर है. इसी वजह से प्रेशर को हैंडल करके उन्होंने तीसरा शतक लगाया है. जो बच्‍चे टी20 खेलना चाहते हैं, उन्‍हें इस पारी को देखकर सीखना चाहिए. सूर्या ने दिखाया कि जब कोई डर नहीं हो तो आप कोई भी शॉट खेल सकते हैं.’
कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा सूर्यकुमार यादव ने दिखाया है अगर दिल बड़ा हो, तो सारी स्ट्रोक खेली जा सकती हैं. सूर्यकुमार यादव के ऊपर बिल्कुल प्रेशर नहीं था. उसे लगा नहीं कि टीम में चार से पांच मेन प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं. वह नई टीम के साथ खेल रहा है. उसने धमाकेदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक लगाया.
श्रीलंका के खिलाफ खेली तूफानी पारी 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को सीरीज जिताई. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. उन्होंने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 लंबे छ्क्के शामिल थे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top