निखिल त्यागी/सहारनपुर : सहारनपुर विकास प्राधिकरण का एक अजब कारनामा सामने आया है. सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकास कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं. विकास कार्यो में कई जगहों पर लापरवाही भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के मोहल्ला खलासी लाइन में नाले के निर्माण में देखने को मिला. जिसमें एसडीए के अधिकारियों द्वारा लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है. जिसके कारण प्राधिकरण के प्रति मोहल्लेवासियों में भारी रोष है.

सहारनपुर के मोहल्ला खलासी लाइन में सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड 12 से पार्षद एडवोकेट सीमा कात्यानी ने बताया कि खलासी लाइन ईएसआई अस्पताल रोड पर सड़क व नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है. नाले निर्माण में मानकों की पूरी अनदेखी की जा रही है. उन्होंने बताया कि नाले में कीचड़ व पानी भरा होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा सीमेंट से बना कंक्रीट डाला जा रहा है.

मानकों को हो रहा खुला उल्लंघनसीमा कात्यानी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया और वीडियो बनाकर हमें भेजा गया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पानी के अंदर सीमेंट से बना कंक्रीट डाला जा रहा है. उसमें यह भी नजर नहीं आ रहा है कि ठेकेदार द्वारा मानकों के अनुरूप सरिया भी डाला जा रहा है या नहीं. दूसरी बात कीचड़ या पानी में कंक्रीट डालने से नाले की मजबूती का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतखलासी लाइन क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 से पार्षद एडवोकेट सीमा कात्यानी ने बताया कि नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मौके परमिस्त्री व मजदूर ही काम कर रहे हैं. विकास प्राधिकरण से नियुक्त जेई व ठेकेदार दोनों ही निर्माण कार्य के दौरान नजर नहीं आते हैं. सीमा कात्यानी ने कहा कि विकास कार्यों में जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रोका गया निर्माणसीमा कात्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकास कार्यों व निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों को मानकों के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं. विकास प्राधिकरण के अधिकारी ठेकेदार शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत कर उचित कारवाई के लिए हम एक जनप्रतिनिधि के तौर पर प्रतिबद्ध हैं. पूरे मामले पर संबंधित अवर अभियंता गौरव त्यागी ने बताया कि लापरवाही की सूचना मिलने पर काम रोक दिया गया है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 23:16 IST



Source link