Uttar Pradesh

काम की खबर : BHU ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, जानें कब से होगी शुरुआत



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) के नए सत्र (2022-23) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो गई हैं. यूजी (UG) स्तर के कोर्स में प्रवेश के लिए 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षाएं होंगी. पहली बार ऐसा होगा जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के माध्यम से पूरे के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ होंगी. जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट से छात्र एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजंसी की वेबसाइट के मुताबिक, यूजी स्तर के कोर्स के लिए जुलाई में 15,16,19 और 20 तारीख को प्रवेश परीक्षाएं होंगी. इसके साथ ही अगस्त के महीने में 4,5,6,7,8 और 10 तारीख को अलग-अलग विषयों में प्रवेश की परीक्षाएं होंगी. देशभर के 554 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी. यूजीसी (UGC) चेयरमैन एम जगदीश कुमार के एक ट्वीट के मुताबिक, इस बार साढ़े 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने देशभर के 86 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी जानकारीबताते चलें कि पहली बार पूरे देश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा प्रणाली को लागू किया गया है.जल्द ही प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को छात्र नेशनल टेस्ट एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.samarth.ac.in या www.nta.ac.in से डाउन लोड कर सकेंगे.प्रवेश परीक्षा से जुड़ी और डिटेल जानकारी इसी वेबसाइट पर छात्रों को उपलब्ध होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BHU, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 20:22 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai condemns Manipur ambush, extends condolences to bereaved families
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मणिपुर हमले की निंदा की, शोक संतप्त परिवारों को श्रद्धांजलि दी

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने शनिवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक दिन पहले हुए हमले…

authorimg

Scroll to Top