Uttar Pradesh

काम की खबर: आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए छात्रों को पास करना होगा NATA एग्जाम, जानिए फीस और शेड्यूल



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. अगर बिल्डिंग के सुंदर डिजाइन आपको आकर्षित करते हैं और आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए आपको नाटा (NATA) टेस्ट क्वालिफाई करना होगा. नाटा टेस्ट का पूरा नाम नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture) है. आईआईटी और एनआईटी के अलावा देश भर के सभी आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के B.Arch कोर्स में भी एडमिशन इसी टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग की अध्यक्ष डॉ सोमा मिश्रा ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग में एडमिशन नाटा के माध्यम से होगा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा साल में दो बार नाटा की परीक्षा करवाई जाती है. 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास करना के बाद विद्यार्थी यह परीक्षा दे सकते हैं. किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी जिन्होंने गणित से पढ़ाई की हो वह यह परीक्षा दे सकते हैं. इसके साथ ही विद्यार्थी को ड्राइंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
यह है परीक्षा की फीस और सिलेबसनाटा टेस्ट (NATA Test) की परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड , रीजनिंग , जनरल एप्टीट्यूड के साथ ड्राइंग के सवाल पूछे जाते हैं. यह परीक्षा 7 जुलाई और 7 अगस्त को आयोजित होगी. इसके लिए विद्यार्थी नाटा की आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर अप्लाई कर सकते हैं. यहां सभी डिटेल्स भरने के बाद फीस जमा करनी होगी. जनरल कैटेगरी के लिए 2 हजार तथा एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 1500 रुपए फीस है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए भी विद्यार्थियों को यह परीक्षा पास करनी जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand history, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 11:55 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top