Health

kaju benefits in diabetes know best time to eat cashew janiye kaju khane ke fayde samp | इन लोगों के लिए वरदान है काजू खाना, बस इस वक्त खा लें 6 काजू, फिर देखें कमाल



काजू खाने में काफी टेस्टी होते हैं, जो जबरदस्त वेट लॉस फूड हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज में भी काजू खाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. मधुमेह के मरीजों के लिए काजू खाना किसी वरदान से कम नहीं होता. रोजाना सिर्फ 6 काजू खाने से डायबिटिक पेशेंट (Benefits of eating Kaju in diabetes) को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं कि डायबिटीज में काजू कब खाने चाहिए (When to eat Cashew) और मधुमेह में काजू खाने से कौन-से फायदे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Diabetes Symptoms: इन दिक्कतों को मामूली ना समझें, इस खतरनाक बीमारी की हो सकती है शुरुआत
When to eat Cashew in Diabetes: डायबिटीज में काजू कब खाएं?
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को रोजाना खाली पेट 6 काजू का सेवन करना चाहिए. हालांकि, काजू में किसी तरह का नमक या मसाला नहीं होना चाहिए. वहीं, मधुमेह में काजू का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Cashew in Diabetes: डायबिटीज में काजू खाने से मिलेंगे ये शानदार फायदेआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, रोजाना काजू खाने से डायबिटिक पेशेंट को निम्नलिखित फायदे (Kaju Benefits in Diabetes) मिलते हैं. जैसे-
1. इंसुलिन बढ़ता हैशरीर में इंसुलिन का लेवल कम होने के कारण हाई शुगर की प्रॉब्लम हो जाती है. लेकिन, काजू का सेवन करने से इंसुलिन लेवल बढ़ने लगता है.
2. एनर्जी देने वाला हेल्दी फूडमधुमेह के मरीजों को काजू खाने से एनर्जी मिलती है. काजू से यह एनर्जी कम से कम कैलोरी और फैट के साथ मिलती है. कैलोरी और फैट की अधिक मात्रा डायबिटीज को बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें: Foods for Strong Heart: दिल को मजबूत बनाने के लिए खाएं ये चीजें, जानें हेल्दी डाइट
3. डायबिटीज में तनाव कम करता हैअत्यधिक तनाव लेने से डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती है. लेकिन, काजू डायबिटीज में हेल्दी फूड होता है, जो विटामिन बी6 प्रदान करके तनाव कम करने वाले सेरोटोनिन हॉर्मोन का उत्पादन बढ़ाता है.
4. मोटापा कम करता है काजूकाजू के अंदर फाइबर, प्रोटीन, कार्ब्स (nutrition in cashew) की संतुलित मात्रा होती है. जो बेली फैट कम करने और मोटापे से छुटकारा पाने में मदद करता है. इसके अलावा, काजू एक लो-कैलोरी फूड (low calorie food) होता है, जिसे खाने से शरीर पर ज्यादा फैट नहीं चढ़ता.
5. हाई ब्लड प्रेशर कम होता हैडायबिटीज के मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर का खतरा काफी होता है. लेकिन मधुमेह में काजू खाने से हाई ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है. यह शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top