कैसे सफल होंगे नए स्टार्टअप? झांसी स्मार्ट सिटी के CEO ने दिए टिप्स! देखें वीडियो

admin

कैसे सफल होंगे नए स्टार्टअप? झांसी स्मार्ट सिटी के CEO ने दिए टिप्स!

Last Updated:May 09, 2025, 10:58 ISTTea Talk With CEO Program : झांसी स्मार्ट सिटी ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए ‘टी टॉक विद सीईओ कार्यक्रम’ आयोजित किया. इस दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने स्टार्टअप्स से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और …और पढ़ेंX

बातचीत करते सीईओ हाइलाइट्सझांसी स्मार्ट सिटी ने स्टार्टअप्स के लिए टी टॉक विद सीईओ कार्यक्रम आयोजित किया.नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने सोशल मीडिया मार्केटिंग पर जोर दिया.GeM पोर्टल का उपयोग कर सरकारी सहयोग से जुड़ने का आह्वान किया.झांसी : झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टार्टअप्स को प्रशासनिक और नीति निर्माण के बारे में समझाने के लिए टी टॉक विद सीईओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें निर्णय लेने वाले अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान किया गया. कार्यक्रम में झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने स्टार्टअप चलाने वाले युवाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा.

नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने हाल ही में इनक्यूबेट हुए स्टार्टअप्स से रूबरू होकर उनके कार्यों, समस्याओं और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सभी स्टार्टअप्स को उनके नए खोजों और विचारों के लिए सराहा और सोशल मीडिया आधारित मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने GeM पोर्टल का उपयोग कर सरकारी सहयोग से जुड़ने का आह्वान किया और स्टार्टअप्स को आपसी सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. यह कार्यक्रम नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को और भी सशक्त करता है.

मेहनत से हासिल होगी सफलताइस कार्यक्रम में अकैडमा, गुन्नो मीडिया प्रोडक्शन, निर्हरी हैंडीक्राफ्ट, खुलड़ीब्बा एंटरप्राइजेज, रचनात्मक आर्ट्स, पैंथर इंफोहब प्रा. लि., बेकार को आकार, व्याघ्र डिजिटल मीडिया, क्रेज़ीवेबडेव टेक्नोलॉजी, कर्णिका ऑर्गेनिक्स, ये-लो इंडिया जैसे कई अन्य स्टार्ट अप ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राइज़ के निदेशक अमित सिंह ने राइज़ की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं सफल स्टार्टअप्स की कहानियों की प्रस्तुति दी. नए ज्वाइन होने वाले स्टार्टअप का भी स्वागत किया गया. उन्हें भी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया गया.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकैसे सफल होंगे नए स्टार्टअप? झांसी स्मार्ट सिटी के CEO ने दिए टिप्स!

Source link