Uttar Pradesh

कैंसर मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई का चक्कर, हैलट अस्पताल में होगा इस विधि से इलाज



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : कैंसर के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. अब छोटे से चीरा से कैंसर की बड़ी-बड़ी सर्जरी की जा सकेगी. कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में 3D मिनिमल तकनीक से कैंसर की सर्जरी की जाएगी. इस तकनीक के माध्यम से सिर्फ एक छोटे से चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है और इसमें घाव भी बेहद जल्दी भर जाता है. ऐसे में अस्पताल भी ज्यादा दिन तक नहीं रहना पड़ता है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इस तकनीक से सर्जरी करने की तैयारी है. इसके लिए सर्जरी विभाग में मिनिमल एक्सेस सर्जरी विभाग खोला जा रहा है. जहां पर यह सर्जरी की जा सकेगी. इसके साथ ही इस फील्ड पर विशेष तैयार करने के लिए यहां पर सुपर स्पेशलिटी डिग्री डीएनबी की भी शुरुआत की जाएगी. जिसमें शुरुआती दौर पर यहां पर तीन सीट रखी गई है.

दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्करजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा. जहां पर 3D मिनिमल एक्सेस सर्जरी की जाएगी. अब कैंसर के मरीजों को मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. बल्कि उन्हें बेहतर इलाज कानपुर में ही मिल सकेगा. इसमें इलाज का खर्चा भी बेहद कम होगा.

मरीजों का इलाज होगा आसानआपको बता दें कि कानपुर का हैलट अस्पताल कानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के लगभग 15 जनपदों का सबसे बड़ा अस्पताल है. जहां पर आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज करने के लिए आते हैं. ऐसे में इन सभी जनपदों के मरीजों के लिए भी यह अच्छी खबर है कि अब उन्हें भी इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 21:59 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top