अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: कैंसर कैसा भी हो इसका इलाज और जांच काफी महंगा होता है. यही नहीं कीमोथेरेपी पर भी लोगों के लाखों खर्च हो जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने हुए कल्याण सिंह कैंसर संस्थान ने कैंसर के मरीजों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. लखनऊ पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि कैंसर संस्थान में अब देश भर से मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.कैंसर संस्थान में ओपीडी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कैंसर संस्थान में सेंटर फॉर एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर लैब आ रही है. इसके जरिए कैंसर के मरीजों को यह फायदा होगा. कैंसर पहले ही स्टेज पर पकड़ लिया जाएगा. इसके जरिए कैंसर की बारीक से बारीक जांच हो सकेगी और इससे मरीज का इलाज भी सही समय पर शुरू हो सकेगा. यह लैब जनवरी-फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी.कैंसर संस्थान बढ़ाए जायेंगे बेडकैंसर संस्थान के निदेशक ने बताया कि कैंसर संस्थान में बेड भी बढ़ाए जाएंगे. लगभग 339 बेड होंगे. यहां पर मरीजों की जांच और इलाज के लिए उन्हें भर्ती करने में और उनकी सभी जांच और इलाज करने में काफी सुविधा होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां पर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी(डीएम-एमसीएच) कोर्स भी शुरू होने जा रहा है.नए चिकित्सकों की होगी नियुक्तिनिदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि कैंसर संस्थान में वर्तमान में 27 डॉक्टर हैं, जो काम कर रहे हैं. 97 डॉक्टर और यहां पर आएंगे. डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से भी मरीजों के जांच और इलाज में काफी सुविधा होगी. निदेशक ने बताया कि आने वाले वक्त में इस संस्थान में मरीजों को सभी प्रकार का इलाज और जांच की सुविधा मिल जाएगी जिससे उन्हें अब भटकना नहीं पड़ेगा..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 16:26 IST
Source link

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।
अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…