IPL 2022 Qualifier RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में भिड़ रही है. इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 157 रन बना पाई. राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान का एक खिलाड़ी जमकर ट्रोल हो रहा है.
जमकर ट्रोल हो रहा राजस्थान का ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी आरसीबी के मैच के दौरान जमकर ट्रोल हो रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज रियान पराग हैं. रियान ने इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार का एक आसान कैच छोड़ दिया. कैच छोड़ते ही रियान जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रियान कैच छोड़ने के बाद भी खूब एटीट्यूड दिखाते हैं. इसके अलावा और भी कई लोगों ने रियान को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं.    
 
Riyan parag pehla Banda hai jo catch drop karne ke baad bhi attitude dikha raha hai #RCBvRR
— Hiteshkumar Prajapati (@hitesh_pra22) May 27, 2022
@rajasthanroyals @BCCI Riyan parag not dropped catche he has habit to that#Ab uth aaya pahad k neecheutar gaya attitude
— Nilesh Makwana (@NileshIshwarMa2) May 27, 2022
 
Riyan parag has the attitude of virat kohli , and the skill of riyan parag
— Shashi Ranjan Singh || RCB (@Darshan_Rav_fan) May 27, 2022
 
राजस्थान के गेंदबाजों का कमाल
आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 158 रनों का टारगेट दिया है. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेली.  पिछले मैच में शतक ठोकने के बाद रजत ने इस मैच में 58 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया. कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 25 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर ही आरसीबी टीम ने 157 रन बनाए. 
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज
आरआर- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, हेटमायर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, पी कृष्णा, मैकॉय और ट्रेंट बोल्ट.



Source link