Kagiso Rabada becomes No.1: आईपीएल 2023 के 18वें मैच में टूर्नामेंट की धुरंधर गेंदबाजों में से एक पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा ने महारिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने आईपीएल के महारथी गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में रबाडा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान अपने नाम ये बड़ी उपलब्धि की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रबाडा बने IPL के बादशाह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही पंजाब के पेसर कगिसो रबाडा ने 1 विकेट हासिल किया, वह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों को कोसों पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि 64 मैचों में अपने नाम कर ली. इससे पहले सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था. उन्होंने 70 मैचों में 100 विकेट लिए थे.
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार सबसे आगे हैं. इन्होंने 81 मैचों में 100 विकेट लिए हैं. इसके बाद स्पिनर अमित मिश्रा का नाम आता है. मिश्रा ने 83 मैचों में 100 विकेट लिए थे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम भी 83 मैचों में ही 100 आईपीएल विकेट हैं जबकि युजवेंद्र चहल के नाम 84 मैचों में 100 विकेट हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स पर शानदार जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया. गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. गुजरात के लिए पेसर मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए जिसके बाद ओपनर शुभमन गिल ने 67 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

