Health

Kachnar Ka Phool What is Bauhinia variegata Usefulness For Health Karyale | कचनार के फूल को ‘फ्लावर’ समझे क्या? बीमारियों के लिए ‘फायर’ है ये



Kachnar: कचनार को अगर कुदरत का अनोखा खजाना बोला जाए, तो ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. इसमें ऐसे अनगिनत फायदे छिपे हैं, जो जोड़ों के दर्द से लेकर थायराइड, गांठों की समस्या से लेकर पेट के डाइजेशन को दुरुस्त करने तक ‘कचनार’ का जादू हर बीमारी पर असर दिखाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़े फायदों के बारे में.
कहां होती है पैदावार?’कचनार’ का पौधा अपनी खूबसूरत फूलों की वजह से जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम ‘बौहिनिया वैरीगेटा’ (Bauhinia variegata) है, ये चीन (China) से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया (South East Asia) और भारतीय उपमहाद्वीप (Indian subcontinent) तक पाया जाता है. भारत में खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है और हिमाचल प्रदेश इसका एक मेन हब है.
इन बीमारियों में आता है कामइंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में छपी एक स्टडी के मुताबिक, इस पौधे का आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और पारंपरिक चाइनीज मेडिसिन में डायबिटीज, इनफ्लेमेशन, सांस से जुड़ी समस्याओं और त्वचा रोगों जैसे अलग-अलग बीमारियों के इलाज में कारगर बना गया है. इसके औषधीय महत्व के अलावा, ‘बौहिनिया वैरीगेटा’ कई क्षेत्रों में सांस्कृतिक महत्व भी रखता है.
खूबसूरत संस्कृति का हिस्साइसे अक्सर इसकी सुंदरता और प्रतीकात्मक मूल्य के लिए सम्मानित किया जाता है, इसके फूलों का उपयोग धार्मिक समारोहों, त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जाता है. लोककथाओं, पौराणिक कथाओं और स्थानीय परंपराओं के साथ पौधे का जुड़ाव अलग-अलग समुदायों में इसके सांस्कृतिक महत्व को और भी रेखांकित करता है. हमारे देश में देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है.
आयुर्वेद का वरदानआयुर्वेद के अलग-अलग ग्रंथों में इसका जिक्र है. चाहे वह इसकी छाल हो, फूल हो या पत्तियां या अन्य हिस्सा, ये एक दवा की तरह काम करता है. ‘कचनार’ की सब्जी पेट के पाचन में सुधार करती है, जो कब्ज, गैस और अपच को दूर करने में मददगार साबित होती है.
स्किन के लिए अच्छाइसे त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना गया है. ‘कचनार’ के फूल और छाल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली, फोड़े-फुंसियों और दाद जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं को राहत दिलाती है। साथ ही, इसे थायराइड और गांठों को ठीक करने में असरदार माना जाता है.
सब्जी की तरह पकाकर खाएंआयुर्वेद में ‘कचनार’ को थायराइड और शरीर में गांठों को कम करने के लिए उपयोगी माना जाता है. यह रक्त-पित और इससे जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त करने में लाभकारी माना गया है. इतना ही नहीं, ‘कचनार’ की सब्जी भी बनाई जाती है. हिमाचल में इसे स्थानीय भाषा में ‘कराली’ या ‘करयालटी’ कहा जाता है. इसका स्वाद थोड़ा सा कड़वा होता है, लेकिन पकने के बाद यह खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगता है.
(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

कम खर्च, ज्यादा मजा…सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन, सर्दियों में जरूर करें एक्सप्लोर

सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन अगर आप सर्दियों में बर्फबारी…

Governor Underscores Cultural Collaboration Between Telangana, NE States
Top StoriesNov 21, 2025

राज्यपाल ने तेलंगाना, पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक सहयोग को बल दिया

हैदराबाद: तेलंगाना-उत्तर-पूर्व कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को प्रसाद्स इमैक्स में हैदराबाद में गवर्नर जिश्नु देव वर्मा…

Nehru's writings are not just history, they are record of India's evolving conscience: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 21, 2025

नेहरू के लिखे हुए शब्द केवल इतिहास नहीं हैं, बल्कि भारत की बदलती संवेदना का दस्तावेज़ हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लेखन केवल इतिहास नहीं हैं, बल्कि यह भारत के…

Scroll to Top