Health

Kabz Dur Karne K Upaay How To Get Rid Of Constipation Have These Healthy Drinks At Night | Constipation: गले की फांस बन गया है कब्ज? तो रात को सोने से पहले पी ले ये हेल्दी ड्रिंक्स



Healthy Drinks For Constipation: कब्ज शरीर की उस परेशानी को कहते हैं जब इंसान के लिए मल त्याग करना मुश्किल होता है. ऐसे में बाउल मूवमेंट पर असर पड़ता है और कई बार स्टूल सूखा निकलता है. आजकल हम काफी उल्टा-पुल्टा खाना पसंद करते हैं, कई बार शादी और पार्टी में अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाते और गले तक भोजन भर लेते हैं. ऐसे में कॉन्टिपेशव होना लाजमी हैं. भारत की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर रात को सोने से पहले फाइबर से भरपूर कुछ हेल्दी ड्रिंक्स पिएंगे तो कब्ज से राहत मिल सकती है.

कब्ज भगाने वाली ड्रिंक्स

1. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)सेब का सिरका हमारे पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, जो डाइजेशन को प्रमोट करता है और स्टोमेक में एसिड लेवल को रिस्टोर करता है. इसके लिए आप एक ग्लास गुनगुने पानी में शहद और 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें और सोने से पहले पी जाएं.
2. नींबू पानी (Lemon Water)नींबू पानी एक बेहद किफायती ड्रिंक है जिससे तैयार करना काफी आसान है. ये डाइजेस्टिव एंजाइम्स को स्टिमुलेट और बॉडी को डिटॉक्सिफाई करता है. वैसे तो ये दिन में कभी भी पिया जा सकता है. वैसे अगर इसका सेवन बेड पर जाने से पहले किया जाए तो कब्ज की समस्या का अंत हो सकता है
3. एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice)एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन की ब्यूटी बेहतर करने के लिए किया जाता है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि ये गट हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है.आप एलोवेरा को पानी के साथ मिलाकर इसका जूस तैयार कर लें और बेड टाइम में पी जाएं, सुबह पेट साफ हो सकता है.
4. सौंफ की चाय (Fennel Seed Tea)सौंफ को आमतौर पर नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये पाचन तंत्र के लिए भी लाभकरारी है. ये डाइजेस्टिव मसल्स को रिलैक्स करते हुए ब्लोटिंग को रोकता है. इसकी मदद से हर्बल टी बनाएं और सोने से पहले पी जाएं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top