Uttar Pradesh

क्‍या जिंदा हो जाएगा बेटा? शव को दफनाने के बाद घेर कर बैठे हैं परिवार वाले, जानें पूरा माजरा



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: दुनिया चांद पर जा चुकी है और अभी भी देश के कुछ हिस्सों में लोग तंत्र-मंत्र जैसी अंधविश्वासी चीजों पर भरोसा करते हैं. यूपी के मुरादाबाद में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर सांप के काटे हुए मृत किशोर को उसी के परिजनों ने 5 दिन से गड्ढे में दबा रखा है. परिजनों ने तांत्रिक की बातों में आकर शव को गड्ढे में दबा दिया था. इसके बाद तांत्रिक तंत्र-मंत्र कर वहां से चला गया. तभी से परिजनों ने किशोर के जिंदा होने के इंतजार में शव को गड्ढे से नहीं निकला है. उधर किशोर के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.पूरा मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के ऊंचाकानी गांव के रहने वाले दुग्ध विक्रेता बब्लू ठाकुर के पुत्र वरुण (14) को सोते समय कान के पास बीते गुरुवार को रात करीब 11 बजे सर्प ने डंस लिया था. परिजन छात्र का इलाज कराने के लिए उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर वरुण कुमार के पिता बबलू ठाकुर ने बताया कि बेटे का इलाज कराने के लिए सपेरे को बुलाया. सपेरे ने देखने के बाद कहा कि छात्र मरा नहीं, बेहोश है. उन्होंने कहा कि हम इसे जीवित कर देंगे, लेकिन इसे हम ले जाएंगे और यह आप सबको भूल जाएगा.शव को घर में गड्ढे में दबाए हैं परिजनबबलू ठाकुर ने बताया कि तांत्रिक ने कहा कि मैं इस बच्चे को जीवित कर दूंगा आप इस मिट्टी में दफन दीजिए. फिर परिजनों ने बच्चे को तांत्रिक की बातों में आकर मिट्टी में दफना दिया. परिजनों ने पहले गड्ढा किया उसके बाद नीम के पत्ते डालकर उस बच्चों को दफना दिया. बबलू ठाकुर ने बताया कि तांत्रिक में उनसे कहा है कि अभी 6 दिन और बच्चे को इसी तरह से मिट्टी में दफनाकर रखना है फिर बच्चा जीवित हो जाएगा और वह पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा. तांत्रिक की बातों में आकर परिजनों ने बच्चे को अभी भी मिट्टी में दफन रखा है. अभी भी गांव का एक बड़ा वर्ग करिश्मा की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं छात्र के परिजन गमगीन हैं..FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 15:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

आज का मेष राशिफल: मेष राशि वाले रहें सावधान! सेहत पर शनि का रहेगा प्रभाव, लवलाइफ के लिए शानदार दिन – उत्तर प्रदेश समाचार

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? जानें यहां मेष राशि वालों के लिए आज…

Scroll to Top